Home देश & राज्य Zubeen Garg के मर्डर को लेकर मिल गए सबूत, असम सीएम हिमंत...

Zubeen Garg के मर्डर को लेकर मिल गए सबूत, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भरी हुंकार

Zubeen Garg: जुबीन गर्ग को लेकर जुबिन गर्ग ने असेंबली में कुछ ऐसा कहा जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मजा दी है। दरअसल असम सीएम का कहना है कि जुबिन गर्ग की मौत हत्या से हुई थी। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Zubeen Garg
Photo Credit- Google Zubeen Garg

Zubeen Garg: जुबीन गर्ग असम के मशहूर सिंगर जो या अली जैसे सॉन्ग से हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। उनकी रहस्यमई मौत ने सबको हैरान कर दिया। वहीं इस सब के बीच अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कुछ ऐसा कहा जो लोगों को हैरान कर रहा है। जुबीन गर्ग की मौत को क्लीन मर्डर करार देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी पॉलिटिक्स वह नहीं चाहते हैं। जुबीन गर्ग को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असेंबली में कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं था बल्कि प्लेन और सिंपल मर्डर था।

Zubeen Garg की मौत को लेकर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने किए ये दावे

असेंबली में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कहते हैं कि “हम यहां मजाक करने के लिए नहीं आए हैं। जुबिन गर्ग के नाम पर राजनीति नहीं कर सकते। अगर आप जुबीन के साथ जस्टिस चाहते हैं एसआईटी को भ्रष्ट करने की कोशिश ना करें। चार्जशीट सामने आती है और कोई भी वकील कहता है कि यह कमजोर है तब अलग समस्या होगी लेकिन आज जब कोई चार्जशीट देखा ही नहीं है तो मुझ पर कैसे अटैक कर सकते है। यह ऑन रिकॉर्ड है कि यह मर्डर है। मैं कोई बदलाव नहीं कर रहा हूं। एक ने जुबिन को मारा और एक ने उसकी मदद की। इस मर्डर केस में 4 से 5 लोग शामिल हैं।”

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने जुबिन गर्ग के नाम पर राजनीति करने वालों पर भड़के

जुबिन गर्ग को लेकर असम के मुख्यमंत्री यहीं पर नहीं रुके और उन्होंने कहा कि विपक्ष के बेहूदा बयानों को सुनकर ऐसा लगता है कि अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के चक्कर में ये लोग जुबिन गर्ग के हत्यारों की ही वकालत कर रहे हैं। उनकी निगाहें कहीं और निशाने कहीं और है। जुबीन गर्ग के लिए न्याय की मांग कर रहे असम मुख्यमंत्री का गुस्सा असेंबली में फूटा। वह कहते हैं कि “जिसे लगाया कि हम स्मार्ट है उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि हम भी बराबर ही स्मार्ट है और सबके सामने यह सच्चाई आएगी।”

निश्चित तौर पर असम के मुख्यमंत्री को लेकर द्वारा दिया गया यह बयान लोगों को हैरान कर सकता है क्योंकि सिर्फ पहले दुर्घटना कहीं जा रही थी। जुबीन गर्ग की सिंगापुर में 19 सितंबर 2025 को डूबने से मौत बताई गई थी।

Exit mobile version