सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमहेल्थआखिर क्यों 'Calf Muscle' को कहा जाता है दूसरा दिल, हेल्दी और...

आखिर क्यों ‘Calf Muscle’ को कहा जाता है दूसरा दिल, हेल्दी और एक्टिव रखने के लिए करें ये काम

Date:

Related stories

भारत बन रहा Health Tourism का हब! Ayush मंत्रालय की पहल ने बदल दी पूरी तस्वीर, जानें कैसे नागरिकों को हो रहा लाभ?

Health Tourism: भारत को अपनी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के लिए विश्वभर में जाना जाता है। आजकल, यह AYUSH प्रणाली की वजह से स्वास्थ्य पर्यटन के वैश्विक हब के रूप में उभर रहा है।

‘मेटान्यूमोवायरस एक नार्मल रेस्पिरेटरी..,’ HMPV Virus को लेकर क्या बोले हेल्थ एक्सपर्ट? सर्दियों में लंग्स का ख्याल रखने की क्यों दी राय?

HMPV Virus: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस चीन के साथ दुनिया के विभिन्न हिस्सों में चर्चा का केन्द्र बना है। लोग एचएमपीवी वायरस को COVID-19 संक्रमण से जोड़कर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर कोविड-19 के दौरान मचे कोहराम की चर्चा हो रही है।

China पर फिर मंडराए संकट के बादल! HMPV Virus के प्रसार से अस्पतालों में अफरा-तफरी, COVID-19 के बाद इस स्थिति से कैसे निपटेगा ड्रैगन?

HMPV Cases in China: संसधान और सुविधाओं के मामले में एडवांस माने जाने वाले चीन पर एक बार फिर संकट के बादल मंडरा रहा है। दरअसल, चीन में HMPV Virus का प्रसार तेजी से होने की खबर है।

Shilajit: आखिर क्यों बंदरों को पसंद है शिलाजीत खाना? देखें रिपोर्ट

Shilajit: हिमालय की चट्टानों से पाए जाने वाले चिपचिपे और गाढ़ा भूरे रंग के पदार्थ शिलाजीत को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि शिलाजीत पदार्थ को बंदर भी बड़े चाव से खाते हैं और इसी कारण उनके अंदर शक्ति, दीर्घायु और बुद्धिमत्ता जैसी चीजें पाई जाती हैं। (Shilajit)

Calf Muscle: ‘काल्फ मसल्स’ को मानव शरीर का दूसरा दिल कहते हैं। दरअसल जिस तरीके से हम अपने दिल का ख्याल रखते हैं, उसी तरीके से ‘काल्फ मसल्स’ का भी ख्याल रखने की बहुत आवश्यकता होती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह बात थोड़ी हैरान कर सकती है कि ‘काल्फ मसल्स’ का दिल की तरह हेल्दी रहना कितना ज्यादा जरूरी है।

दिल के द्वारा रखना होता है ‘काल्फ मसल्स’ का ख्याल

एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह बात थोड़ी हैरान कर सकती है कि ‘काल्फ मसल्स’ का दिल की तरह हेल्दी रहना कितना ज्यादा जरूरी है। स्पेशलिस्ट के मुताबिक शरीर के निचले हिस्से मैं ब्लड सरकुलेशन को संतुलित रखने के लिए ‘काल्फ मसल्स’ का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। गौरतलब है कि को मानव शरीर का दूसरा दिन कहा जाता है क्योंकि यह शरीर के निचले हिस्से में दिल की तरह काम करता है।

 

य़ह शरीर के निचले हिस्से को खून को साफ करने के लिए इसे पंप करता है और पूरे शरीर को संचालित करता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि दिल की तरह यह भी शरीर से शिरापरक या डीऑक्सीजेनेटेड ब्लड लेता है और फिर उसमें ऑक्सीजन की पूरी करके शरीर के नसों में ट्रांसफर करता है। अगर आपके दिल का वाल्व खराब या कमजोर हो जाते हैं तो आपका दूसरा दिल भी खराब हो जाता है।

Also Read: BSEH Haryana Board Result Date:10वीं और 12वीं छात्रों के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी अपडेट, यहां जानिए कब आएगा परिणाम

दिल के खराब होने पर यह भी हो जाता है खराब

‘काल्फ मसल्स’ को मरा शरीर का दिल इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह शरीर के निचले हिस्से के खून को साफ करके हमारे दिल की तरह ही पूरे शरीर में संचालित करता है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि, अगर आपके दिल का वाल्व खराब या कमजोर हो जाता है। तो दूसरा दिल भी पूरी तरीके से खराब हो जाता है। ध्यान दें कि ब्लड पूरी ताकत लगाकर आप आपके दिल को प्रभावित करने की कोशिश करती है। जिससे दूसरी तरह की नसों से जुड़े बीमारी जैसे कि वैरिकाज़ नसें, मकड़ी नसें होने का खतरा होता है।

‘काल्फ मसल्स’ को एक्टिव बनाए रखने के लिए करें ये काम

  • सीढ़ी पर करें ये एक्सरसाइज
  • पैरों को ऊपर उठाएं
  • पैर वाले एक्सरसाइज करें
  • पैरों को बाहर की ओर मोड़ें।
  • एड़ियों वाले एक्सरसाइज करें

Also Read: Anil Dujana Encounter: कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना पुलिस मुठभेड़ में ढेर, 50 से अधिक केस थे दर्ज

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। DNP News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें