---Advertisement---

Body Wash vs Soap: सर्दी में बॉडी वॉश या साबुन किससे नहाना है स्कीन के लिए फायदेमंद? त्वचा नहीं करनी खराब तो जानें

Body Wash vs Soap: सर्दी के मौसम में ड्राई हो रही त्वचा को बचाने के लिए साबुन या फिर बॉडीवॉश किसका सेवन करना चाहिए। आज हम इन दोनों के प्रभावों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Avatar of Aarohi

By: Aarohi

On: शनिवार, दिसम्बर 13, 2025 4:52 अपराह्न

Body Wash vs Soap
Follow Us
---Advertisement---

Body Wash vs Soap: सर्दी के मौसम में काफी सारे लोगों को स्कीन संबंधी बीमारियों से जूझना पड़ता है। इसका कारण ठंडी और शुष्क हवा है। ये स्ट्रेटम कॉर्नियम यानी की त्वचा की बहारी परत खराब करती है। सर्दी के कारण चेहरे से लेकर हाथ-पैरों की त्वचा सिर्फ ड्राई ही नहीं होती है बल्कि कुछ स्थिति में लोगों के खून तक निकलने लगता है। इस दौरान अगर अच्छे साबुन और बॉडी वॉश का यूज किया जाए तो खराब होती त्वचा को बचाया जा सकता है।लेकिन काफी सारे लोग कंफ्यूज रहते हैं कि, उन्हें सर्दी में साबुन या फिर बॉडी वॉश किसका यूज करना चाहिए? अगर आप भी अपनी स्कीन को खराब होने से बचाना चाहते हैं तो इस सवाल का जवाब जरुर जान लें।

बॉडीवॉश त्वचा पर कैसे डालता है असर?

पिछले कुछ समय से बॉडी वॉश का चलन काफी बढ़ा है। सेंसटिव स्कीन के लिए ये बहुत ही लाभकारी माना जाता है। क्योंकि इसमें ग्लिसरीन, तेल और मॉइस्चराइजिंग वाले तत्व बहुत अधिक मात्रा में होते हैं। ये स्कीन को हाइड्रेट रखते हैं। इसके साथ नमी भी बनाए रखते हैं। बॉडी वॉश स्कीन को मुलायम और ग्लोइंग बनाते हैं। इसके साथ ही खुजली और ड्राईनेस को भी खत्म करता है। मार्केट में स्कीन के हिसाब से कई सारे बॉडी वॉश मौजूद हैं। आप अपनी स्किन को देखते हुए इन्हें चुन सकते हैं।

साबुन स्किन को कैसे करता है प्रभावित?

साबुन को त्वचा के लिए आमतौर पर अच्छा नहीं माना जाता है। साबुन हल्का एसिडिक होता है। जिसकी वजह से ये पीएच लेवल को बिगाड़ देता है। लंबे समय तक साबुन का प्रोयग करने से स्किन अपनी नमी को खो देती है और ड्राई के साथ काले धब्बों वाली बनने लगती है। जिन लोगों की त्वचा सेंसटिव होती है। उन्हें साबुन के इस्तेमाल से बचना चाहिए। साबुन बॉडी के प्राकृतिक तेल को छीन लेता है। जिसकी वजह से स्किन बेरंग , खुलजीदार और रुखी हो जाती है। साबुन में फैटी एसिड होते हैं। ये रोमछिद्रों को बंद कर देता है। जिसके कारण ब्लैकहेड्स और दाने निकलने लगते हैं। साबुन में सोडियम लॉरिल सल्फेट स्किन को सबसे पहले खराब करता है।

Body Wash vs Soap किसे चुनें?

साबुन और बॉडीवॉश के अंतरों को आप समझ गए होंगे। स्किन को अच्छा रखने के लिए आप एक्सफोलिएशन/बॉडी वॉश को चुन सकते हैं। ये डेड स्किन को निकालने में मदद करते हैं। वहीं, केमिस्ट एट प्ले और बी बॉडीवाइज जैसे बॉडीवश भी चुन सकते हैं। मार्केट में स्किन के हिसाब से काई सारे साबुन और बॉडीवॉश हैं। इनका यूज करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें।

Avatar of Aarohi

Aarohi

आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Weight Loss

जनवरी 29, 2026

liver health

जनवरी 29, 2026

Fatty Liver Health

जनवरी 28, 2026

Nipah Virus

जनवरी 28, 2026

Weight Loss

जनवरी 28, 2026

Shruti Haasan

जनवरी 28, 2026