रविवार, अक्टूबर 6, 2024
होमहेल्थChirata Benefits and Side Effects: शुगर के मरीजों के लिए वरदान मगर...

Chirata Benefits and Side Effects: शुगर के मरीजों के लिए वरदान मगर इन बीमारियों में जहर का काम करता है चिरायता! सेवन से पहले जानें

Date:

Related stories

Chirata Benefits and Effects: देसी जड़ी-बूटियों में चिरायता एक ऐसा नाम है जो कि, एक साथ कई बीमारियों का इलाज कर सकता है। इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा डायबिटीज के मरीज करते हैं। ये शुगर लेवल को कंट्रोल रखता है। इसे एक राममाण औषधि के रुप में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है चिरायता के फायदे के साथ नुकसान Chirata Benefits and Effect भी हैं। इसलिए इसका सेवन करने से पहले जरुर जानें।

इन बीमारियों में Chirata Benefits

चिरायता सबसे लाभकारी शुगर , त्वचा की बीमारी, पेट के कीड़े , पाचन की समस्या,सांस की समस्या, लिवर की समस्या, रक्त संबंधी , मलेरिया, भूख संबंधी बीमारी,, आंखों की परेशानी,बवासीर, पीलिया, चर्म रोग, कुबड़ापन जैसी अनेक बीमारियों के लिए एक वरदान का काम करता है। अगर आप नियमित रुप से इसका सेवन करते हैं तो बहुत जल्द इसके परिणाम देखने को मिलेंगे। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन ने चिरायता के फायदों पर एक रिसर्च भी की है। जिसमें इसके फायदों के बारे मेंं पता चला। चिरायता बहुत ही आसानी से मिलने वाली औषधि पौधा है।

चिरायता का इस्तेमाल कैसे करें?

चिरायता के पत्तों का इस्तेमाल आप जूस के तौर पर भी कर सकते हैं। इसके साथ ही इसके सूखे हुए पत्तों को गर्म पानी के साथ उबालकर भी पी सकते हैं। आप चाहें तो इसका चूर्ण भी बना सकते हैं।

चिरायता के नुकसान Chirata Side Effects

चिरायता के कई सारे फायदे तो होते ही है, इसके साथ ही इसके नुकसान भी होते हैं। तमाम बीमारियों को छूमंतर करने वाली इस औषधि का इस्तेमाल करते हुए ब्लड प्रेशर की दवाई लेने वालों को बचना चाहिए। ये BP बहुत ही कम कर सकता है। इसके साथ ही जिनके पेट में अल्सर या फिर गैस की समस्या है वो इससे बचें। इतना ही नहीं गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी इससे दूर रहना चाहिए। इसलिए चिरायता का इस्तेमाल करते हुए अपने डॉक्टर से जरुर सलाह लें।

चिरायता क्या है?

चिरायता काफी कारगर औषधि होती है। इसका स्वाद कड़वा होता है। ये बहुत ही छोटा सा पौधा होता है। भारत में ये सबसे ज्यादा जम्मू कस्मीर और उत्तर प्रदेश में पाया जाता है। इसके पत्तों का इस्तेमाल आप सूखाकर और ताजा भी कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories