i-pill Tablet: लड़कियां और महिलाएं अनचाही प्रेग्नेसीं से बचने के लिए Sex के बाद अकसर i-pill Tablet का इल्तेमाल कर लेती हैं। अगर आप भी इस तरह की दवाई ले रही हैं तो एक बार एक्सपर्ट की राय जरुर जान लें। क्योंकि आपकी जरा सी गलती भविष्य के लिए आफत बन सकती है। पार्टनर के साथ इंटीमेट होने के बाद अकसर ली जाने वाली ये छोटी सी गोली आपके जीवन और हेल्थ में बड़ा भूचाल ला सकती है। इसलिए इस दवा पर डॉक्टर्स और एक्सपर्ट क्या कहते हैं ? ये जान लीजिए।
i-pill Tablet अकसर लेने वाली लड़कियां और महिलाएं हो जाएं सावधान
महिलाओं की हेल्थ का खास ध्यान रखते हुए वीडियो बनाने वाले यूट्यूब चैनल Sehatnama with Rajinder ने i-pill Tablet के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देती महिला डॉक्टर की सलाह को शेयर किया है।
Watch Video
ये जानकारी लड़कियों और महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकती है। इस वीडियो में गायनोलॉजिस्ट और डॉक्टर सीमा शर्मा आई पिल टैबलेट को लेकर कह रही हैं कि, रोजाना इस दवा का इस्तेमाल करना पीरियड के साथ प्रेग्नेंसी पर असर डाल सकता है। वह बता रही है कि, इस दवाई के रोजाना इस्तेमाल को हम डॉक्टर हमेशा मना करते हैं। वह हर महीने आई पिल टैबलेट लेने वाली महिलाओं को आगाह कर रही हैं। ये दवाई पीरियड साइकिल को डिस्टर्ब कर सकती है। इस दौरान अगर कोई महिला गर्भ धारण भी करती है तो वह बच्चा पेट के अंदर खराब हो सकता है। इसलिए वह इमरजेंसी में ही इस दवा को लेने की सलाह दे रही हैं। हर महीने इस दवा का ना इस्तेमाल करने को बोल रही हैं।
Unwanted Pregnancy रोकना पड़ सकता है भारी
महिलाओं की हेल्थ पर बनी इस वीडियो को यूट्यूब पर हालिह में अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक 5900 लाइक्स आ चुके हैं। अगर आप भी Unwanted Pregnancy को रोकने के लिए i-pill Tablet ले रही हैं तो सावधान हो जाएं। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।