Sleeping Habits: मौत कब और किसको आ जाए कोई नहीं जानता है। यही वजह है कि, लोगों से जितना हो सकता है वो ऐसी चीजों को करने से बचते हैं जिसकी वजह से उनकी जान को खतरा हो। लेकिन क्या आपको पता है? मौत सोते-सोते भी हो सकती है। ये पढ़ने और सुनने में थोड़ा हैरतअंगेज लग सकता है लेकिन यकीन मानिए अगर आप भी ये 5 तरह की आदत रखते हैं तो मौत का साया आप पर भी मंडरा रहा है। आज हम आपको डॉक्टर के द्वारा बताए जा रहे उन 5 कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि, सोते-सोते किसी भी इंसान की जान ले सकते हैं।
सोते हुए कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां
इस बेहद जरुरी हेल्थ से जुड़ी जानकारी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मे एक्स पर Health & Nutrition Tips नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। जिसमें एक विदेशी डॉक्टर 5 ऐसी आदतों के बारे में बता रहा है जो कि, सोते-सोते इंसान की जान ले सकती हैं।
देखें वीडियो
1-पेट की तरफ से लेटकर सोना
पहली आदत है उलटा लेटना, अगर आप पेट की तरफ से लेटकर सोते हैं तो सोते हुए जान जा सकती है। ऐसे लेटने से पेट में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। जिसकी वजह से कार्डियक अटैक आ जाता है।
2-रोजाना नींद की गोलियों का सेवन
दूसरा आदत रोजाना नींद की गोलियां लेने की आदत और एल्कोहल का सेवन करना है। लंबे समय तक अगर इनका इस्तेमाल किया जाए तो ये सोते हुए मौत का कारण बन सकते हैं।
3-रात में ज्यादा खाने का सेवन
रात में हद से ज्यादा खाना खाने वाले लोगों को सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि ओवर इटिंग करने से पाचन क्रिया पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। जिसकी वजह से दिल पर भारी दबाब पड़ता है और हार्ट अटैक जैसी स्थिति सोते हुए पैदा हो सकती है।
4-बिस्तर में रखा फोन
काफी सारे लोगों को आदत होती है कि, वो अपने बिस्तर के पास फोन रखकर सोते हैं। ये इंसान की नींद में जान ले सकती है। क्योंकि इलेक्टोनिक सामान से निकलने वाली किरणे हेल्थ के लिए काफी हानिकारक होती हैं।
5-टीवी देखते हुए सोना
काफी सारे लोग टीवी देखते-देखते सो जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है? ये आदत मौत का कारण बन सकती है। सोते हुए टीवी से निकलने वाला साउंड सीधे सोते हुए इंसान के हार्ट पर असर डालता है। ये बल्ड प्रेशर की समस्या पैदा करके सोते हुए इंसान को हार्ट अटैक से मौत की नींद सुला सकता है।






