Monday, May 19, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलUric Acid Control: डॉक्टर का दावा! ये दो चीजें 21 दिन में...

Uric Acid Control: डॉक्टर का दावा! ये दो चीजें 21 दिन में हड्डियों में जमा यूरिक एसिड करेंगी साफ, अभी से करें शुरू

Date:

Related stories

Uric Acid Control: यूरिक एसिड बढ़ने से पीड़ित के शरीर में तमाम तरह की बीमारियां होने लगती हैं। इनमें सबसे ज्यादा आम समस्याएं हड्डियों में दर्द और सूजन होना है। इसके साथ ही कुछ स्थिति में किडनी में पत्थरी और हार्ट प्रोब्लम भी हैं। यूरिक एसिड खराब लाइफ स्टाइल के चलते शरीर ही बनाता है। दरअसल, जब प्रोटीन में मौजूद प्यूरीन टूटते हैं तो वो पेशाब के रुप में बाहर निकल जाते हैं लेकिन, जब ये बहुत ज्यादा बढ़ जाता है तो हड्डियों में जमा होना शुरु हो जाता है। जिसकी वजह से Uric Acid Symptoms दिखना शुरु हो जाते हैं। इसमें पेशाब का बार-बार आने से लेकर यूरिन में खून आने तक जैसे लक्षण शामिल हैं। इसलिए डॉक्टर High Uric Acid Foods को खाने से मना करते हैं और Uric Acid Reduce करने वाली चीजें बताते हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो डॉक्टर के द्वारा बताए गए इस उपाय को जरुर आजमाएं। इसमें वह बता रहे हैं। अगर यूरिक एसिड से छुटकारा पाना है तो उसके लिए बस दो चीजों की जरुरत है। इसके साथ उन्होंने दावा किया है कि, 21 दिन में बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम किया जा सकता है और सूजन और दर्द से राहत पायी जा सकती है।

Uric Acid Control करने का डॉक्टर ने बताया रामबाण उपाय

Healthy Hamesha नाम के यूट्यूब चैनल पर Dr Saleem Zaidi इस खास नुस्खे के बारे में बता रहे हैं।

Watch Video

Video Credit: Healthy Hamesha

उनका कहना है कि, यूरिक एसिड बढ़ने के कारण अगर हड्डियां दर्द कर रही हैं और इनमें सूजन आ गया है तो, इसे कम करने के लिए आजवाइन और कसे हुए अदरक की जरुरत पड़ेगी। इन दोनों को एक-एक चम्मच लेना है और एक गिलास पानी में डालकर उबालन है। जब ये अच्छे से उबल जाए तो नाश्ता करने से आधा घंटे पहले इसे पीना है। इससे जोड़ों में जमा यूरिक एसिड के क्रिस्टल कम हो जाएंगे और सूजन भी कम होगा। इसके साथ ही दर्द भी बहुत तेजी से कम होगा। इस वीडियो को जारी करते हुए डॉक्टर सलीम जैदी ने दावा करते हुए लिखा है कि, “21 दिन में यूरिक एसिड से छुटकारा पाएं इस नुस्खे के साथ।” अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं तो इस घरेलू नुस्खे को ट्राई कर सकते हैं।

High Uric Acid वाले कर सकते हैं ट्राई

Uric Acid Control करने के इस उपाय को डॉक्टर ने हालहि में जारी किया था। इस वीडियो पर 1 लाख 26 हजार लोगों ने लाइक किया है। इसके साथ ही काफी सारे कमेंट भी आ रहे हैं। जिसमें अधिकरत यूजर्स ने इस देसी फॉर्मूले को आजमाया है और बताया है कि, ये बहुत ही अच्छा है और काम भी करता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories