Weight Loss: बढ़ती चर्बी से बच्चा हो या फिर कोई जवान हो सभी परेशान हैं। जिम में पसीना बहाने के बाद भी कुछ लोगों का फैट कम नहीं हो पाता है। अगर आप भी अपने आप को हमेशा फिट और जवान बनाकर रखना चाहते हैं तो प्रमाणित फिटनेस कोच गणपत राज की बताई गई इन 10 टिप्स को आज ही अपने लाइफ स्टाइल का हिस्सा बना लें। इससे आपको कभी भी मोटोपे की वजह से शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा। इसके साथ ही हर कपड़े में सेलिब्रेटिज जैसा लुक और कॉन्फिडेंस आएगा।
हफ्ते में कितने दिन करें एक्सरसाइज
लोग पतले होने के लिए तुरंत खाना छोड़ देते हैं लेकिन एक्सरसाइज नहीं करते हैं। जिसकी वजह से उनके चेहरे की रंगत भी बिगड़ जाती है और वो दुपले लगते हैं। अगर आप भी फिट दिखना चाहते हैं तो हफ्ते में कम से कम 5 दिन एक्सरसाइज या फिर योगा करें। इससे शरीर पर कभी भी चर्बी नहीं बढ़ेगी।
रोजाना टहलना
अगर आप किसी वजह से एक्सरसाइज नहीं कर पा रहे हैं तो रोजाना सुबह या फिर शाम को जरुर टहलें। इससे शरीर की कैलोरी बर्न होती है और चर्बी नहीं बढ़ती है। अपनी लाइफ स्टाइल का इसे हिस्सा बना लें।
कार्बोहाइड्रेट से युक्त भोजन से बनाएं दूरी
अगर आप जल्द वजन कम करना चाहते हैं तो कार्बोहाइड्रेट युक्त खाने से तौबा कर लें। कार्बोहाइड्रेट सबसे ज्यादा रोटी और चावल में होता है। इनकी जगह उबली हुई सब्जियां या फिर मल्टीग्रेन आटे को अपने भोजन का हिस्सा बनाएं।
जंक फूड से करें तौबा
मोटापा बढ़ाने में सबसे प्रमुख भूमिका बाहर के तले-भूने जंक फूड की होती है। अगर आप इसे खाना बंद कर देंगे तो शरीर पर चर्बी नहीं जमा होगी। इसके साथ ही बीमीरियों से भी दूर रहेंगे। जंक फूड शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है।
हरी सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन
अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां बढ़ाएं। ये प्रोटीन, विटामिन सहित शरीर तो तमाम तरह के पोषक तत्व देती हैं। जिसकी वजह से बॉडी हल्दी रहती है।
देखें वीडियो
प्रोटीन युक्त भोजन की मात्रा बढ़ाएं
वेट लॉस जर्नी में प्रोटीन डाइट एक रामबाण का काम करती है। इससे शरीर में हमेशा एनर्जी बनी रहती है और मोटापा कभी भी नहीं बढ़ता है। कोशिश करें फालतू चीजें खाने की जगह प्रोटीन वाला खाना खाएं।
पेट भरकर खाने से बचे
कुछ लोग ओवर इट करते हैं। जिसकी वजह से उनका पेट भी खराब रहता है और तेजी से वजन बढ़ता है। जब भी खाना खाएं तो आधा पेट खाएं। इससे वजन कम करने में मदद मिलती है।
8 घंटे की नींद
वजन को बढ़ाने और घटाने में नींद का अहम रोल होता है। इसीलिए कोशिश करें की रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद जरुर लें। इससे शरीर और दिमाग रिलेक्स रहेगा।
अधिक से अधिक पानी
अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो अपनी हेल्दी डाइट में पानी की मात्रा बढ़ा दें। जितना ज्यादा पानी पिएंगे उतनी बॉडी हाईड्रेट रहेगी और पेट भरा-भरा रहेगा। इससे वजन कम करने में मदद मिलेगी।
धैर्य बनाए रखें
वेट लॉस जर्मी में धैर्य का होना बहुत जरुरी है। अगर आप शांत दिमाग से इन सभी टिप्स को अपना लेते हैं तो इसका परिणाम बहुत जल्द देख सकते हैं। इस लाइफ स्टाइल को अगर आप अपने जीवन का हिस्सा बना लेते हैं तो कभी-भी शरीर पर अनचाही चर्बी नहीं बढ़ेगी।






