Monday, May 19, 2025
Homeहेल्थWorld Hypertension Day 2025: हृदय से लेकर किडनी तक, हाई बीपी अंगों...

World Hypertension Day 2025: हृदय से लेकर किडनी तक, हाई बीपी अंगों को कर सकता है बर्बाद , रोकथाम के लिए चेक करें विशेषज्ञों की राय

Date:

Related stories

World Hypertension Day 2025: बड़ी संख्या में लोग आज बीपी यानि हाइपरटेंशन से पीड़ित है, हालांकि यह बीमारी आम हो गई है, लेकिन कई बार ये बीमारी खतरनाक हो जाती है, जो ऑर्गन फेलियर का कारण बन सकती है। हर साल 17 मई को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे मनाया जाता है, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सकें ताकि आसानी से इसका रोकथाम किया जा सके। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको World Hypertension Day 2025 पर बताएंगे की हाइपरटेंशन कितना खतरनाक है और इससे हृदय,किडनी पर कितना प्रभाव पड़ता है और इसके रोकथाम के लिए क्या है विशेषज्ञों की राय।

हृदय, किडनी समेत कई अंगों को हाई बीपी कर सकता है बर्बाद

वैसे तो हाईपरटेंशन यानि बीपी सुनने में एक आम बिमारी लगती है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह बिमारी आपकी हृदय, किडनी समेत कई अंगों को खराब कर सकता है।

drpriyankasehrawat के मुताबिक “अगर आपके नाक से खून आ रहा हो और आपकी उम्र 40 के ऊपर है और आप बीपी की दवाईयां ले रहे हो तो यह बात ध्यान रखना चाहिए की आपका बीपी नार्मल चल रहा है। कई बार तो बीपी ज्यादा बढ़ जानें के बाद हार्ट और किडनी फेलियर भी हो जाता है जिससे लोगों की जान तक चली जाती है”।

World Hypertension Day 2025 के रोकथाम के लिए चेक करें विशेषज्ञ क राय

Dr Navin Agrawal ने बताया कि ब्लड प्रेशर और किडनी की बीमारियों में क्या को रिलेशन होता है। उनके अनुसार “यूजुअली अगर किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा होता है तो किडनी के नलि को सप्लाई करती है उनको डैमेज करता है जिसकी वजह से नलिया सिकुड़ जाती है या उसमें वैसो कंस्ट्रक्शन होता है जो किडनी को और डैमेज करता है,

जितना ज्यादा ब्लड प्रेशर होगा वो किडनी के ट्यूबल्स को भी डैमेज करता है इसके अलावा जब किडनी डैमेज होने लगती है तो किडनी एक रेनिन हार्मोन बनाती है जिसकी वजह से और ज्यादा ब्लड प्रेशर बढ़ता है”। वहींं अगर इसके बचाव की बात करें तो एक्सर्साइज सही से करना दवाइयों के सेवन करना एप्पल सिचुएशन शुरू करें बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाइयों के सेवन ना करें यह सबसे इंपोर्टेंट है।

Latest stories