Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक आम बजट पेश कर रही हैं। पूरे देश की निगाहें केंद्र सरकार के Budget 2025 पर टिकी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह 8वां बजट है। जिसे उन्होंने आज सुबह 11 बजे लोकसभा में पेश किया है। इससे पहले सीतारमण छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं। इस साल के पूर्णकालिक आम बजट को लेकर पूरे देश में काफी चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखिया व सांसद Akhilesh Yadav ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है।
सपा सुप्रीमो योगी सरकार पर महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर मृतकों और लापता लोगों की संख्या बताने में विफल रहने का आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा अखिलेश यादव ने महाकुंभ हादसे में खोए लोगों की खोजबीन पर ध्यान केंद्रित करने की प्रक्रिया को बजट से ज्यादा जरूरी बताया है। निजी समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अखिलेश यादव की बाइट शेयर की है।
अखिलश यादव ने बजट को लेकर BJP सरकार पर साधा निशाना
आपको बता दें कि निजी समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सपा सुप्रीमो की बाइट रहित पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, समाजवादी पार्टी के मुखिया और पार्टी सांसद अखिलेश यादव कहते हैं, “इस समय Budget से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि लोग महाकुंभ में अपने परिजनों को ढूंढ रहे हैं। मुख्यमंत्री कई बार वहां गए हैं, केंद्रीय गृह मंत्री वहां गए हैं, उपराष्ट्रपति आज वहां जा रहे हैं और प्रधानमंत्री भी वहां जाएंगे – एक ऐसे Maha Kumbh में जहां कई लोग मारे गए और सरकार मृतकों और लापता लोगों की संख्या बताने में विफल रही… हिंदुओं की जान गई है – सरकार को जागना चाहिए – मैंने पहले भी कहा था कि वहां सेना बुलानी चाहिए। यह पहली बार है कि संतों ने शाही (अमृत) स्नान करने से इनकार कर दिया है…”
PM मोदी ने बजट को लेकर कही ये बातें
आपको बता दें कि संसद में आम बजट पेश करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट बैठक में इसकी अहमियत बताई। PM मोदी ने कहा कि यह बजट देश के गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। वहीं, वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने संसद में यह बजट पेश करते हुए कहा कि मोदी सरकार विकसित भारत के लिए बजट पेश कर रही है। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। सीतारमण ने कहा कि Budget 2025 में गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
ये भी पढ़ें: Budget 2025 में Modi Government से ये 5 बदलाव चाहता है Middle Class, Grant Thornton Bharat के सर्वे में खुलासा