Tuesday, April 29, 2025
HomeविदेशBangladesh Coup: पाकिस्‍तानी ISI का मनसूबा हुआ नाकाम! बांग्लादेश में मोहम्‍मद यूनुस...

Bangladesh Coup: पाकिस्‍तानी ISI का मनसूबा हुआ नाकाम! बांग्लादेश में मोहम्‍मद यूनुस का होगा तख्तापलट? सेना प्रमुख के इस वीडियो ने मचाई खलबली

Date:

Related stories

Bangladesh Coup: दुनिया भर की निगाहें बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल पर टिकी हैं। खासकर सोशल मीडिया पर ढाका में सैन्यकर्मियों और सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर खूब अफवाहें चल रही हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट की बाढ़ आ गई है, जिनमें कहा जा रहा है कि Bangladesh Coup की साजिश रची जा रही है।

जानकारी हो कि इतना कुछ होने के बावजूद प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस और सेना प्रमुख वकार-उज-जमान की चुप्पी अब कई सवालों को जन्म दे रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन कथित गतिविधियों के केंद्र में जनरल वकार-उज-जमान का बड़ा हाथ है।

इसके पीछे की वजह जगजाहिर है कि बांग्लादेश के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी एक झलक बांग्लादेश सेना की बैठकों की रिपोर्ट में देखने को मिलती है, जिसमें कहा जाता है कि देश के राजनीतिक हालात को देखते हुए सेना प्रमुख के पास समय की कमी है।

Bangladesh Coup की पटकथा में पाकिस्‍तानी ISI का कनेक्शन

मालूम हो कि शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के ठीक नौ महीने बाद बांग्लादेशी सेना के भीतर एक नई साजिश का खुलासा हुआ है। जिसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की गुप्त चाल का खुलासा हुआ है। बांग्लादेश सेना के क्वार्टरमास्टर जनरल फैजुर रहमान के बारे में खबरें हैं कि वह आईएसआई के साथ मिलीभगत रखता है।

फैजुर रहमान को जमात-ए-इस्लामी का करीबी बताया जाता है। वह सेना में अपनी कट्टर इस्लामी सोच के लिए मशहूर रहा है। वह मौजूदा सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान के खिलाफ तख्तापलट की कोशिश कर रहा था। सूत्रों की मानें तो तख्तापलट के सफल होने के बाद फैजुर रहमान को बांग्लादेश का नया सेना प्रमुख बनना था।

सूत्रों की मानें तो आईएसआई जनरल वकार-उज्जमां से इसलिए नाराज थी क्योंकि सेना प्रमुख बांग्लादेश के पाकिस्तान के साथ करीबी रिश्तों में बाधा बन रहे थे। इसके लिए इस्लामिक विचारधारा जमात-ए-इस्लामी के समर्थक फैजुर रहमान को अपना सहयोगी चुना गया।

कहा जाता है कि इसी के बदौलत योजनाबद्ध तरीके से Bangladesh Coup की गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश की गई। अब इस साजिश का पता चलने पर बांग्लादेशी सेना के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। लेफ्टिनेंट जनरल फैज उर रहमान के खिलाफ जांच शुरू की गई है। जिसमें उनके आईएसआई के साथ संबंधों की संघन जांच की जा रही है।

Bangladesh Coup: मोहम्मद यूनुस और सेना प्रमुख के बीच टकराव!

आपको बता दें कि सेना प्रमुख ने आतंकी हमलों के खिलाफ चेतावनी जारी की थी। जिसमें कहा गया था कि देश में सतर्कता और सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है। बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक हाल ही में जनरल जमान ने अपने शीर्ष सहयोगियों के साथ सप्ताहांत में कई बैठकें की थीं। सत्तारूढ़ दल की टिप्पणियों के कारण राजनीतिक विश्लेषकों ने Muhammad Yunus और सेना प्रमुख के बीच कुछ टकराव के आकलन की ओर इशारा किया है।

वहीं सूत्रों का कहना है कि इन बैठकों में सेना प्रमुख की ओर से देश में बढ़ते चरमपंथ के बीच सुरक्षा उपायों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए चर्चा की गई। हालांकि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के गृह सचिव नसीमुल हक गनी इस बात से इनकार करते हैं कि आपातकाल घोषित करने की चर्चा हुई है। वह इसे अफवाह बताते हैं।

बांग्लादेश में Muhammad Yunus का होगा तख्तापलट?

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ऐसी खबरों की बाढ़ आ गई थी जिसमें कहा जा रहा था कि सेना प्रमुख खुद तख्तापलट का सामना कर रहे हैं। लगभग, पाकिस्तान समर्थक भावनाओं वाले उनके अपने ही कुछ लोगों ने उनके खिलाफ विद्रोह की चिंगारी सुलगा दी है। लेकिन मौजूदा हालात में सूत्रों की मानें तो जनरल जमां की सेना पर मजबूत पकड़ है।

हालांकि, वह किसी भी अप्रिय घटना से इनकार नहीं करते हैं। सेना प्रमुख ने कई बार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतीकात्मक संदेश साझा किए हैं, जिसमें ढाका में कानून-व्यवस्था की विफलता पर चिंता जताई गई है। दूसरी ओर, छात्र नेतृत्व वाली अमर बांग्लादेश पार्टी के महासचिव असदुज्जमां फुआद ने सेना प्रमुख के खिलाफ गंभीर आरोप गढ़े हैं। उनका कहना है कि सेना प्रमुख राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ मिलकर Bangladesh में नई अंतरिम सरकार स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

Asaduzzaman Fuad ने सेना प्रमुख पर लगाए गंभीर आरोप

सोशल मीडिया पर असदुज्जमां फुआद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे पत्रकार सलाह उद्दीन शोएब चौधरी ने x-हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में बांग्लादेश पार्टी के महासचिव असदुज्जमां फुआद कहते हैं कि “आप देख सकते हैं कि सेना प्रमुख कुछ तथाकथित बैठकें कर रहे हैं और एक नई साजिश में शामिल हैं। यह देखने के लिए कि राष्ट्रपति के तहत एक नई अंतरिम सरकार कैसे बनाई जा सकती है। यह राष्ट्रपति शेख हसीना का गुलाम कुत्ता है। यदि आप शहाबुद्दीन के साथ देश चलाने की कोशिश करते हैं, तो लाखों अबू सईद अपनी जान दे देंगे और छावनी को उड़ा देंगे। बांग्लादेश के साथ किसी भी विवाद में न पड़ें।”

बता दें कि इन सबके बीच, Asaduzzaman Fuad की गिरफ़्तारी की चर्चा ने देश में कट्टरपंथी ताकतों पर लगाम लगाने के लिए सैन्य सत्ता के अधिग्रहण की संभावना को और बढ़ा दिया है। हालांकि, आमार बांग्लादेश पार्टी ने उनकी गिरफ़्तारी की अफ़वाहों का खंडन किया है।

Bangladesh Army Chief के इस वीडियो ने मचाई खलबली

सेना प्रमुख के भाषण का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे पिछले महीने का बताया जा रहा है। इसे एक बार फिर बांग्लादेश में सैन्य तख्तापलट की अटकलों से जोड़कर देखा जा रहा है।

वीडियो में Bangladesh Army Chief Waqar Uz Zaman कहते नजर आ रहे हैं, “बाद में आप कहेंगे कि मैंने आपको चेतावनी नहीं दी थी, इसलिए मैं आपको चेतावनी दे रहा हूं। अगर आप अपने मतभेदों को भुलाकर साथ काम नहीं कर सकते, अगर आप एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते रहेंगे, एक-दूसरे से लड़ते रहेंगे और एक-दूसरे को मारते रहेंगे, तो देश और इस समुदाय की आजादी बर्बाद हो जाएगी।”

ये भी पढ़ें: ‘वह कश्मीर हमारा है,’ UN में J&K Territory पर राग अलाप रहा था पाकिस्तान तो भारत बोला- ‘खाली करें अवैध कब्जे को,’ जम कर लताड़ा

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories