Saugat-e-Modi: देश की राजनीति किस दिशा में जा रही है, इसका अंदाजा आज की खबर से लगाया जा सकता है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद के मौके पर मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ देने का ऐलान किया, तो विपक्षी दलों ने इसे वोट बैंक साधने की कोशिश बताया। गौरतलब है कि मंगलवार को भाजपा ने ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू किया। जिसका लाभ ईद मनाने वाले 32 लाख गरीब मुसलमानों को मिलेगा। इस सबके बीच अब Saugat-e-Modi पर सत्ताधारी और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।
प्रधानमंत्री मोदी के अब तक के कार्यकाल पर ध्यान दें तो उनकी राजनीति सर्वधर्म समभाव के सिद्धांत पर आधारित रही है। जिसमें वे सभी धर्मों के प्रति बराबर सम्मान दिखाते नजर आते हैं। इसके बावजूद देश की विपक्षी पार्टी उनके पीछे पड़ी हुई है।
Saugat-e-Modi किट में क्या-क्या है?
किट में सूखे मेवे, बेसन, सूजी, सेंवई और चीनी होगी। खाद्य सामग्री के साथ-साथ महिलाओं की किट में सूट के कपड़े होंगे, जबकि पुरुषों के लिए इसमें कुर्ता-पायजामा शामिल होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रत्येक किट की कीमत करीब 500 से 600 रुपये होगी। भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के नेतृत्व में दिल्ली के निजामुद्दीन से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। Saugat-e-Modi अभियान के तहत अल्पसंख्यक मोर्चा के 32000 कार्यकर्ता देश भर की 32000 मस्जिदों के सहयोग से जरूरतमंदों तक पहुंचेंगे। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गरीब मुस्लिम परिवार बिना किसी परेशानी के ईद मना सकें।
बसपा सुप्रीमो ने Saugat-e-Modi पर उठाए सवाल
मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ” भाजपा द्वारा ईद, बैसाखी, गुड फ्राइडे, ईस्टर पर 32 लाख गरीब अल्पसंख्यक परिवारों तक ’सौगात-ए-मोदी’ के रूप में पीएम का ’प्रेम संदेश व भेंट’ पहुँचाने की घोषणा यह केवल इनका राजनीतिक स्वार्थ। जब मुस्लिम व बहुजन समाज जान-माल, मजहब की सुरक्षा को लेकर दुखी व चिन्तित तो इसका क्या लाभ?”
बसपा सुप्रीमो ने एक अन्य एक्स पोस्ट में लिखा, ”ईद के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के मुसलमान को Saugat-e-Modi देने की घोषणा की है। भाजपा की इस घोषणा के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है। पक्ष और विपक्ष के नेता अपने तरीके से इसे लेकर बयान दे रहे हैं। बता दें कि इस योजना के जरिए 32 लाख गरीब मुसलमानों को मदद देने की बात कही गई है।”
Saugat-e-Modi को लेकर विपक्षी दलों ने PM मोदी पर साधा निशाना
आरजेडी के अलावा भाकपा माले ने भी मोदी के Saugat-e-Modi ऐलान का विरोध किया है। आरजेडी नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, बीजेपी का यह ऐलान चुनाव से पहले मुसलमानों को लुभाने की कोशिश के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने इस ऐलान को पीएम मोदी का चुनावी हथकंडा बताया। भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्पसंख्यकों को धोखा दे रहे हैं। उन्हें निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, “ठीक है, अगर आप हमें तोहफा देते हैं तो हम आपका शुक्रिया अदा करते हैं, लेकिन आपको मुसलमानों के प्रति अपनी धारणा बदलनी होगी।”