Tuesday, April 29, 2025
Homeख़ास खबरेंDelhi Budget 2025: झुग्गी की जगह मकान कब? दिल्ली के बजट पर...

Delhi Budget 2025: झुग्गी की जगह मकान कब? दिल्ली के बजट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया, महिलाओं ने सरकार को 2500 रुपए देने की याद दिलाई, देखें Exclusive ग्राउंड रिपोर्ट

Date:

Related stories

Delhi Budget 2025: दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आई भाजपा सरकार ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में 2025-26 के लिए बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इसमें बुनियादी ढांचे के विकास, बिजली, सड़क और पानी समेत दस फोकस क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उनके मुताबिक शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन लाने के लिए राज्य सरकार ने बजट का सबसे बड़ा हिस्सा शिक्षा को आवंटित किया है, क्योंकि भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि हर बच्चे को अच्छी और सुलभ शिक्षा मिले, वह भी उसके घर के पास।

मालूम हो कि यह बजट 1 लाख करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। जो पिछले बजट से 31.56% ज्यादा है। मुख्य रूप से भाजपा सरकार ने खासकर दिल्ली की झुग्गियों पर 696 करोड़ रुपये का अलग से पैकेज देने की बात कही है। इस मुद्दे पर डीएनपी इंडिया ने दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों से बात की है। आइए जानते हैं Delhi Budget 2025 पर दिल्ली के लोगों की क्या राय है।

Delhi Budget 2025: भाजपा सरकार पूरा करें मकान का वादा

नई दिल्ली के बीआर कैंप की झुग्गी में रहने वाली लक्ष्मी का कहना है कि दिल्ली की मौजूदा भाजपा सरकार जनहितैषी है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने Delhi Budget 2025 में झुग्गियों के लिए अलग पैकेज देने की बात कही है, उससे काफी खुश हैं। उनके मुताबिक इससे झुग्गियों में रहने वाले लोगों के जीवन में बदलाव आएगा। तरक्की के साथ ही दिल्ली विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ने लगेगी। ”जहां झुग्गी, वहीं मकान” यह भी सरकार का एक वादा था, जिसे पूरा किया जाना चाहिए।

दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों, घनी आबादी वाले इलाकों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजारों के आसपास अटल कैंटीन खोलने और 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की भाजपा सरकार की योजना की कई लोगों ने तारीफ की है। लोगों का कहना है कि इससे ज्यादातर गरीब और जरूरतमंदों को सस्ता और पौष्टिक भोजन मिल सकेगा।

Delhi Budget 2025: इन महिलाओं ने सरकार से मांगे 2500 रुपये

हालांकि, इस बातचीत के दौरान ज़्यादातर महिलाओं ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपए मांगने का मौका नहीं छोड़ा। इन लोगों ने कहा कि बीजेपी ने इसका वादा किया था। इसके लिए तारीख़ें घोषित कर दी गईं, लेकिन अभी तक उनके खातों में यह नहीं आया है। जबकि वे बीपीएल कार्ड धारक हैं। जिसके चलते उनमें सरकार के प्रति थोड़ी नाराजगी है। लेकिन Delhi Budget 2025 को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला है।

वहीं सुनीता कहती हैं कि, दिल्ली में भाजपा सरकार को सत्ता में आए अभी कुछ ही दिन हुए हैं। किसी भी काम को पूरा करने में थोड़ा समय तो लगता ही है। लेकिन वे इस बात से इनकार नहीं करतीं कि रेखा गुप्ता ने महिलाओं से जो वादे किए थे, उनकी घोषणा की तारीख में देरी हुई है, जिससे इस वर्ग में थोड़ी नाराजगी देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Bangladesh Coup: पाकिस्‍तानी ISI का मनसूबा हुआ नाकाम! बांग्लादेश में मोहम्‍मद यूनुस का होगा तख्तापलट? सेना प्रमुख के इस वीडियो ने मचाई खलबली

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories