Canada Plane Crash: कनाडा के टोरंटो में सोमवार को एक भयानक विमान हादसा हुआ। टोरंटो पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लैंडिंग के दौरान विमान अचानक फिसल गया और पलट गया। हादसा इतना भयानक था कि विमान के फिसलते ही उसमें आग लग गई। एयरपोर्ट ने एक्स पर Canada Plane Crash की पुष्टि की और लिखा कि मिनियापोलिस से आ रही डेल्टा फ्लाइट के साथ यह हादसा हुआ और इसमें 76 यात्री और चार क्रू मेंबर शामिल हैं। एयरपोर्ट पर विमान हादसा दोपहर करीब 2:15 बजे हुआ।
18 घायल, कई लोगों की हालत गंभीर
आपको बता दें कि Toronto Pearson International Airport पर डेल्टा एयरलाइंस के विमान हादसे में 18 लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। यात्रियों को इमरजेंसी गेट के जरिए बचाया गया। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा और दमकल की टीमों ने विमान में लगी आग को बुझा दिया। हालांकि, पलटने से विमान के कई हिस्से चकनाचूर हो गए। लेकिन गनीमत रही कि विमान में कोई बड़ा धमाका नहीं हुआ।
टीवी9 नेटवर्क के वरिष्ठ पत्रकार आदित्य राज कौल ने एक्स पर एयरपोर्ट के हवाले से घटना के बारे में पोस्ट किया और लिखा, “एंडेवर एयर द्वारा संचालित डेल्टा एयरलाइंस CRJ-900 जेट कनाडा के टोरंटो पीयरसन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पलट गया, जिसमें कई यात्री सवार थे। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि दुर्घटना में 8 यात्री घायल हुए हैं। टोरंटो पीयरसन को मिनियापोलिस से आने वाली Delta Airlines की उड़ान के उतरने के दौरान हुई घटना की जानकारी है। आपातकालीन टीमें प्रतिक्रिया दे रही हैं।”
स्किड होकर पलटी विमान
मालूम हो कि डेल्टा एयरलाइंस के इस विमान ने मिनियापोलिस से टोरंटो के लिए उड़ान भरी थी। फिलहाल सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस घटना को लेकर एबीसी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि विमान के पलटने और आग लगने के कारणों समेत Canada Plane Crash के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है।
एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”Toronto Pearson को मिनियापोलिस से आ रहे डेल्टा एयरलाइंस के विमान की लैंडिंग के दौरान हुई घटना की जानकारी है। आपातकालीन टीमें प्रतिक्रिया दे रही हैं। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों का पता लगा लिया गया है।”