CM Yogi Adityanath: बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन मथुरा पहुंचे, जहां खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुलदस्ता देकर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। गौरतलब है कि नितिन नवीन हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष, सीएम योगी आदित्यनाथ और नितिन नबीन तीनों ही मौजूद रहे। मालूम हो कि यूपी के मथुरा पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने 2027 चुनाव का बिगुल फूंका। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर लड़ने की अपील की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन पहुंचे मथुरा
मालूम हो कि 2027 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। बीजेपी ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। नितिन नबीन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “आज श्रीकृष्ण की पावन नगरी मथुरा–वृंदावन आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यह मेरे लिए अत्यंत गौरव और सौभाग्य का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मेरा प्रथम प्रवास श्रीकृष्ण की जन्मभूमि से प्रारंभ हो रहा है।
आज श्रीकृष्ण की पावन नगरी मथुरा–वृंदावन आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
यह मेरे लिए अत्यंत गौरव और सौभाग्य का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मेरा प्रथम प्रवास श्रीकृष्ण की जन्मभूमि से प्रारंभ हो रहा है।
संस्कृति,… pic.twitter.com/6q4pIs0Kaf
— Nitin Nabin (@NitinNabin) January 25, 2026
संस्कृति, अध्यात्म, ज्ञान और गौरवशाली इतिहास से परिपूर्ण उत्तर प्रदेश आज माननीय प्रधानमंत्री श्री narendramodi जी एवं मुख्यमंत्री श्री myogiadityanath जी के नेतृत्व में उत्तम प्रदेश बनकर उभरा है”।
CM Yogi Adityanath ने भी किया ट्वीट
नितिन नबीन के आगमन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बीजेपी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री Nitin Nabin जी के मथुरा-वृन्दावन में प्रथम आगमन पर आज आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम में BJP4UP के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री mppchaudhary जी के साथ सम्मिलित हुआ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री narendramodi जी की प्रेरणा और उनके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने पिछले 9 वर्षों में विकास के नित नए प्रतिमान स्थापित किए हैं।
.@BJP4India के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @NitinNabin जी के मथुरा-वृन्दावन में प्रथम आगमन पर आज आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम में @BJP4UP के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री @mppchaudhary जी के साथ सम्मिलित हुआ।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणा और उनके… pic.twitter.com/VcPJ63a8bp
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 25, 2026
इस गति को और तेजी के साथ आगे बढ़ाने के लिए भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता प्राणपण से जुट कर न केवल वर्तमान को, बल्कि भावी भविष्य के निर्माण में भी अपना योगदान प्रभावी ढंग से देता रहेगा। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का ब्रज की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!



