Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। विभिन्न दलों के कुल 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 96 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि कांग्रेस ने भी Delhi Assembly की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की 68 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। इसके अलावा लोजपा-रामविलास और जदयू के उम्मीदवार दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, Delhi Assembly Election के लिए मतदान के सफल आयोजन को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां शानदार दिख रही हैं।
Delhi Assembly Election के लिए इतने मतदान केंद्र
विधानसभा चुनाव के लिए Delhi में वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने कुल 13,766 मतदान केंद्र बनाए हैं। ये 2696 अलग-अलग जगहों पर हैं। इनमें से 210 आदर्श मतदान केंद्र बताए जा रहे हैं। जबकि 70 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाओं द्वारा किए जाने की बात सामने आई है। इसके अलावा राजधानी में 70 ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनका संचालन दिव्यांगों द्वारा किया जा रहा है।
वहीं युवाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या भी 70 बताई जा रही है। चुनाव आयोग ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए दिव्यांगों के लिए 733 मतदान केंद्र बनाए हैं। यहां कुल 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
दिल्ली में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
आपको बता दें कि चुनाव आयोग Delhi Assembly Election 2025 में मतदान के लिए काफी अच्छे से तैयारी किया है। दिल्ली में करीब 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। जिसके चलते कुछ जगहों पर ड्रोन से निगरानी की बात भी कही जा रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां तैनात की गई हैं। वहीं, 19,000 होमगार्ड और 35,626 दिल्ली पुलिसकर्मियों को विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है।
किन दिग्गज नेताओं ने अब तक डाला वोट
इन सबके बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। दिल्ली के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। उन्हें सुबह-सुबह नई दिल्ली इलाके के एक मतदान केंद्र पर देखा गया। इसके अलावा केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नई दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।