Home ख़ास खबरें Delhi Election Result 2025: केजरीवाल सरकार की मुफ्त सेवा मॉडल का रहा...

Delhi Election Result 2025: केजरीवाल सरकार की मुफ्त सेवा मॉडल का रहा दबदबा, मंत्री गोपाल राय ने चुनाव जीतकर दिया जवाब

Delhi Election Result 2025: चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने 18994 वोटों से बड़ी जीत हासिल की है। गोपाल राय को 76192 वोट मिले हैं। वहीं चुनाव नतीजों में दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ठ को सिर्फ 57198 वोट ही मिल सके।

Gopal Rai
Gopal Rai

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटों की गिनती जारी है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने 18994 वोटों से बड़ी जीत हासिल की है। गोपाल राय को 76192 वोट मिले हैं। वहीं Babarpur Election Result 2025 चुनाव नतीजों में दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ठ को सिर्फ 57198 वोट ही मिल सके।

जबकि तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के इशराक खान को 8797 वोट मिले। बाबरपुर सीट पर पिछले दो चुनावों में भी आम आदमी पार्टी का कब्जा था। इसके साथ ही Gopal Rai को लगातार तीसरी बार बाबरपुर से दिल्ली विधानसभा भेजने का पूरा भरोसा जताया गया है। हालांकि Delhi Election Result 2025 में आम आदमी पार्टी को ज्यादा सफलता नहीं मिली है।

क्या AAP का मुफ्त सेवा मॉडल कामयाब रहा?

आपको बता दें कि गोपाल राय दिल्ली की राजनीति में ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक साफ सुथरी छवि वाले नेता के रूप में जाने जाते रहे हैं। उनकी जनकल्याणकारी सोच ने दिल्ली के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है। केजरीवाल और Atishi Marlena सरकार में उन्होंने कई विभागों की जिम्मेदारी संभाली है। इनमें पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव, विकास और सामान्य प्रशासन विभाग आदि शामिल हैं। गोपाल की छवि पढ़े-लिखे नेताओं की श्रेणी में रही है। वह अक्सर Kejriwal सरकार के मुफ्त सुविधा मॉडल को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध रहे हैं।

जिनमें दिल्ली की महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त परिवहन की सुविधा से राज्य को जोड़े रखना आदि शामिल रहा है। इसके अलावा वह दिल्ली के पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए लगातार काम करते रहे हैं। Delhi Assembly Election 2025 में गोपाल राय की हैट्रिक जीत उनके काम को दर्शाती है। जब एक तरफ पार्टी के कई बड़े नेता नाकामी का शिकार हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ Gopal Rai ने अपनी पुरानी सीट से चुनाव लड़कर दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा तोहफा दिया है। इससे पार्टी समर्थकों में उत्साह का माहौल है।

आप से पहले बाबरपुर सीट पर BJP का था दबदबा

बाबरपुर सीट के इतिहास पर नजर डालें तो आप से पहले यहां भाजपा का दबदबा था। राजनीतिक जानकारों की मानें तो 1993 से 2013 तक हुए पांच चुनावों में से चार का नतीजा भाजपा के पक्ष में रहा है। हालांकि पिछले दो विधानसभा चुनाव के नतीजों में BJP को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पिछले दो बार से Babarpur Assembly Seat से आम आदमी पार्टी के गोपाल राय विधायक बनते आ रहे हैं।

मालूम हो कि इस बार भी चुनाव नतीजा गोपाल राय के पक्ष में रहा है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 1993 में अस्तित्व में आई बाबरपुर विधानसभा सीट को मिली-जुली बस्ती वाला इलाका माना जाता रहा है। इसमें नवीन शाहदरा और न्यू जाफराबाद जैसी पॉश कॉलोनियां भी शामिल हैं। दिल्ली चुनाव से जुड़ी हर पल की अपडेट के लिए DNP India Hindi के साथ बने रहें।

नोट: यहां प्रस्तुत आंकड़े अर्थात मतगणना में प्रत्येक उम्मीदवार की बढ़त से संबंधित जानकारी ECI की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

ये भी पढ़ें: Delhi Election Result 2025: दिल्ली में BJP की प्रचंड जीत पर PM मोदी ने लिखी पोस्ट, कहा- ‘लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए…’

Exit mobile version