Monday, March 17, 2025
Homeख़ास खबरेंDelhi Assembly Session: 24 फरवरी को प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे विधायकों को शपथ,...

Delhi Assembly Session: 24 फरवरी को प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे विधायकों को शपथ, 27 फरवरी को होगा सत्र का समापन, जानें 26 फरवरी को क्यों स्थगित होगा सत्र

Date:

Related stories

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र का लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है। इसमें बताया गया है कि 24 फरवरी से सुबह 11 बजे से दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी। वहीं, 27 फरवरी को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और उसके बाद विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इस बात की पुष्टि दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर किया गया है। जिसमें Delhi Assembly Session के 24 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने की बात कही गई है। हालांकि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के कारण विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रखी गई है।

दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी से होगा शुरू

समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा, ”दिल्ली विधानसभा बुलेटिन के अनुसार, सत्र के पहले दिन 24 फरवरी को सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ/प्रतिज्ञान होगा। दोपहर 2 बजे अध्यक्ष का चुनाव होगा। 25 फरवरी को उपराज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे और उसके बाद कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी। 27 फरवरी को सुबह 11 बजे उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी और उसके बाद उपसभापति का चुनाव होगा।”

प्रोटेम स्पीकर विधायकों को दिलाएंगे शपथ

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 24 फरवरी को सुबह 11 बजे से दिल्ली के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होंगे। यानी विधानसभा सत्र के पहले दिन सभी 70 नवनिर्वाचित सदस्य MLA पद की शपथ लेंगे। इसके बाद अपराह्न दो बजे सभी की मौजूदगी में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार गांधी नगर Assembly सीट से निर्वाचित विधायक अरविंदर सिंह लवली को अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की देखरेख के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में होंगे। बता दें कि प्रोटेम स्पीकर ही सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। मालूम हो कि Delhi Assembly Election में BJP ने 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है।

वहीं दिल्ली की सत्ता में रह चुकी आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटें मिली है। इसके लिए ये प्रमुख विपक्षी पार्टी के तौर पर Delhi Assembly में अपनी मौजूदगी दिखाएंगी। जबकि साल 1998 से 2013 तक दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में भी कोई सीट जीतने में नाकाम रही।

ये भी पढ़ें: Israeli Hostage Viral Video: रिहाई के दौरान इजरायली बंधक ने चूमा हमास सदस्यों का माथा, किसिंग सीन देख रोमांचित हो उठेंगे आप

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories