Thursday, May 1, 2025
Homeख़ास खबरेंIsraeli Hostage Viral Video: रिहाई के दौरान इजरायली बंधक ने चूमा हमास...

Israeli Hostage Viral Video: रिहाई के दौरान इजरायली बंधक ने चूमा हमास सदस्यों का माथा, किसिंग सीन देख रोमांचित हो उठेंगे आप

Date:

Related stories

Israeli Hostage Viral Video: इजराइल पर हमास के नेतृत्व वाले हमले को एक साल से ज़्यादा हो गया है। अब इन सबके बीच एक अच्छी खबर आ रही है। इसमें बंधकों की रिहाई से जुड़ी बिना वीडियो वाली खबर भी शामिल है। टाइम्स ऑफ़ Israel के मुताबिक हमास ने तीन और इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया है। सबसे पहले इन सभी को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया। इन सभी की पहचान ओमर वेंकेर्ट, ओमर शेम तोव और एलिया कोहेन के रूप में हुई है।

रिहाई के दौरान इज़रायली बंधक का अनोखा अंदाज

आपको बता दें कि पिछले आदान-प्रदान के जरिए हमास ने 3 और इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है। नुसेरत शहर में मंच पर उनकी परेड कराई गई। Red Cross अधिकारियों को सौंपे जाने से पहले उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। साथ ही रिहाई प्रमाण पत्र मिलने के बाद सभी ने खुशी जाहिर की।

मालूम हो कि इस दौरान ओमर शेम तोव नाम के एक इजरायली बंधक ने मंच पर हाथ हिलाते हुए हमास के दो सदस्यों का माथा चूमा। Israeli Hostage Viral Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इन सबके बीच वॉर मॉनिटर नाम के एक्स हैंडल से इजरायली बंधक ओमर शेम तोव का एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वह रिहाई के दौरान Hamas के सदस्यों का माथा चूमते नजर आ रहे हैं।

बेटे की रिहाई पर पिता का बयान

जानकारी के लिए बता दें कि नुसेरात शहर में आयोजित परेड समारोह के बाद रेड क्रॉस का काफिला बंधकों को वहां से ले गया। Israeli Hostage Viral Video सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है। वहीं, इजराइली बंधक ओमर शेम तोव के पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है, जब उनके बेटे ने रिहाई के दौरान हमास सदस्यों के माथे को चूमा। टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है। यह मीडिया समूह ने बताया, “ओमर के पिता माल्की शेम तोव ने कहा कि रिहाई के समय उनके बेटे का खुशमिजाज व्यवहार उसके व्यक्तित्व को दर्शाता है।”

इसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से एक अन्य समाचार समूह ‘चैनल 12’ को अपने बेटे की रिहाई के बारे में बताया, “ओमर दुबला-पतला है… लेकिन वह खुशमिजाज, प्रसन्नचित्त और दुनिया का सबसे सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति है।” ओमर के पिता शेम तोव आगे कहते हैं कि, “हमें यह भी नहीं पता था कि वह कैसा दिखेगा। वह बस बाहर आया और मुस्कुराहट, हाथ हिलाने से हम सभी को आश्चर्यचकित कर दिया, यह वाकई उनकी दिल वाली खुशनुमा पागलपन है।”

ये भी पढ़ें: USAID फंडिंग पर चौथी बार बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- ’21 मिलियन डॉलर मेरे दोस्त PM मोदी को…’, BJP नेता की टिप्पणी पर सियासी बवाल

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories