Wednesday, March 19, 2025
Homeपॉलिटिक्सDelhi Election Result 2025: कितने बजे शुरू होगी वोटों की गिनती? काउंटिंग...

Delhi Election Result 2025: कितने बजे शुरू होगी वोटों की गिनती? काउंटिंग को लेकर कैसी है चुनाव आयोग की तैयारी? जानिए सबकुछ

Date:

Related stories

Gyanesh Kumar बने CEC, तो छलका Congress का दर्द! संविधान की दुहाई देकर केन्द्र पर साधा निशाना, सत्ता पक्ष ने दिया करारा जवाब

Gyanesh Kumar: चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त भी समय-समय पर राजनीति की चक्की में पिस जाते हैं। इसी कड़ी में नए चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार का नाम भी शुमार हो गया है। ज्ञानेश कुमार नए CEC बनने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गए हैं।

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। इसके बाद राजनीतिक दलों से लेकर आम लोगों तक सभी को इसकी मतगणना का बेसब्री से इंतजार है। Delhi Assembly Election 2025 के नतीजे शनिवार 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में 19 जगहों पर एक-एक विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 70 स्ट्रांग रूम बनाए जाने की जानकारी दी गई है। इन्हीं जगहों पर मतगणना भी होगी। कई राउंड की मतगणना के बाद शाम छह बजे तक Delhi Election Result 2025 आने की उम्मीद है। दिल्ली में डेढ़ करोड़ मतदाता हैं। इस बार दिल्ली में 60.42% मतदान हुआ है।

दिल्ली में काउंटिंग के लिए 5,000 कर्मचारियों की तैनाती

मालूम हो कि ईवीएम मशीनों की सुरक्षा पर सीसीटीवी कैमरे आदि सभी तरह के आधुनिक उपकरणों से नजर रखी जा रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के एजेंट या प्रतिनिधियों को सीसीटीवी फीड के जरिए चौबीसों घंटे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने की इजाजत दी गई है। ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका न रहे और किसी पार्टी या उम्मीदवार की ओर से कोई सवाल न उठाया जा सके। इस सबके बीच निजी समाचार एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा है, ”8 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए दक्षिण जिले के महिलाओं के लिए जीजाबाई आईटीआई में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा तैनात।”

मालूम हो कि Delhi Election Result 2025 के लिए मतगणना आठ फरवरी को सुबह आठ बजे शुरू होगी। इसमें मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक, माइक्रो ऑब्जर्वर, कर्मचारी, सांख्यिकी व अन्य सहायक कर्मियों समेत करीब पांच हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। ये सभी अधिकारी व कर्मचारी मतगणना प्रक्रिया का हिस्सा होंगे। इनकी तैनाती को लेकर चुनाव आयोग की ओर से पहले प्रशिक्षण अभियान चलाया गया था।

ऐसे देख पाएंगे लाइव काउंटिंग

जानकारी हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे इन दिनों DNP India Hindi पर भी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.eci.gov.in/ पर भी इसे देखा जा सकता है। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर Delhi Assembly Election 2025 की लाइव काउंटिंग भी देखी जा सकती है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सीटवार विजेताओं और सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए लाइव वोट काउंटिंग दिखाई जाएगी। वैसे भी दिल्ली चुनाव के नतीजों पर पूरे देश की नजर है। एग्जिट पोल सामने आने के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारी उलटफेर की संभावना राजनीतिक जानकारों द्वारा जताई जा रही है। मौजूदा स्थिति यह है कि सभी पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन देखना यह है कि किसका दावा सच होता है। बहरहाल यह तो कल (8 फरवरी) यानी शनिवार को पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर की नींव में पहली ईंट…कौन हैं Kameshwar Choupal, जानिए उनके निधन पर राजनीतिक जीवन की अनुसुनी कहानी

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories