Monday, February 17, 2025
Homeख़ास खबरेंक्या 27 साल बाद दिल्ली में BJP की होगी वापसी? Exit Poll...

क्या 27 साल बाद दिल्ली में BJP की होगी वापसी? Exit Poll Delhi Election 2025 के नतीजे जानकर चौंक जाएंगे आप

Date:

Related stories

Exit Poll Delhi Election 2025: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को वोटिंग हुई। इस दौरान 57.85% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे ज्यादा उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 63.83% लोगों ने वोटिंग की। जबकि, सबसे कम दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में लोगों ने वोट किया। यहां 53.77% लोगों ने वोट किया। इन सबके बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

दरअसल सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, यह तो 8 फरवरी को पता चलेगा। हालांकि, ज्यादातर Exit Poll Delhi Election 2025 में बीजेपी सरकार बनाती नजर आ रही है। अब तक 10 एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद 8 एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। जबकि 2 एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की हैट्रिक बनती दिख रही है।

इन दो एग्जिट पोल में AAP की वापसी का अनुमान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद माइंड ब्रिंक ने एग्जिट पोल जारी किया है। इसमें दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। माइंड ब्रिंक एग्जिट पोल में आप को 44 से 49 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। वहीं Delhi Assembly Election 2025 में बीजेपी को 21 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है। इस एग्जिट पोल में कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने की संभावना है।

इसके अलावा दूसरा एग्जिट पोल जो आम आदमी पार्टी को राहत पहुंचा सकता है, उसे वीप्रिसाइड ने जारी किया है। उनके एग्जिट पोल के मुताबिक राजधानी में AAP के लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने की संभावना है। वीप्रिसाइड के एग्जिट पोल में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को 46 से 52 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं BJP को 18 से 23 सीटें मिलने की संभावना है। जबकि Congress को सिर्फ 1 सीट मिलने का अनुमान है।

इन एग्जिट पोल में BJP की सरकार बनने की संभावना

जानकारी हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चाणक्य एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 39 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को सिर्फ 25 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है। चाणक्य Exit Poll में कांग्रेस 2 से 3 सीटें जीतती हुई नजर आ रही है।

मालूम हो कि पी-मार्क एग्जिट पोल में इस बार दिल्ली में 27 साल बाद BJP की सत्ता में वापसी के संकेत मिल रहे हैं। इस एग्जिट पोल में Delhi Assembly Election में बीजेपी को 39 से 49 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है। वहीं आम आदमी पार्टी को सिर्फ 21 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है। साथ ही पी-मार्क एग्जिट पोल में Congress को 1 सीट मिलने का अनुमान है।आपको बता दें कि अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी जेवीसी एग्जिट पोल की बात करें तो इसमें BJP 39 से 45 सीटों के साथ सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। वहीं, इस एग्जिट पोल में Aam Aadmi Party को 22 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, जेवीसी एग्जिट पोल में कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि एक सीट अन्य के खाते में जाती दिख रही है।

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025 में वोटिंग शुरु! चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात, जानें Election Commission की क्या है तैयारियां

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories