सोमवार, मई 20, 2024
होमएजुकेशन & करिअरDelhi News: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों को जारी किया निर्देश...

Delhi News: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों को जारी किया निर्देश , बिना अनुमति फीस बढ़ाने पर होगी कार्रवाई, जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Delhi NCR News: खुशखबरी! नजफगढ़ रोड के चौड़ीकरण से आसान होगा सफर, यात्रियों को मिलेगा भरपूर फायदा; जानें डिटेल

Delhi NCR News: राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर के कई प्रमुख शहर जुड़े हुए हैं। सड़के ही दिल्ली व एनसीआर के विभिन्न शहरों में जुड़ाव की एक माध्यम हैं।

Delhi News: दिल्ली BJP कार्यालय पर लगी आग, आसमान में उड़ा काला धुंआ; यहां देखें वीडियो

Delhi News: राजधानी दिल्ली के पंडित पंत मार्ग पर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आग लग गई है जिसके कारण काला धुंआ आसमान की ओर उड़ता नजर आया है।

Supreme Court: ED की गिरफ्तारी प्रक्रिया को लेकर SC की अहम टिप्पणी, PMLA प्रावधान को लेकर कही ये बात

Supreme Court: उच्चतम न्यायालय (SC) ने आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई व गिरफ्तारी करने की कानूनी प्रक्रिया को लेकर अहम टिप्पणी की है।

Delhi News: दिल्ली सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि राज्यों के जिन स्कूलों को अधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त है, और वह स्कूल सरकार द्वारा जमीन आवंटित की गई है। उन्हें अपनी ट्यूशन फीस बढ़ाने के लिए अनुमति लेनी होगी। गौरतलब है कि निजी स्कूल अपनी मन मर्जी के हिसाब से फीस बढ़ा देते है जिससे अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार अभिवावकों ने इसकी शिकायत सरकार को की थी जिसके बाद सरकार की तरफ से यह फैसला लिया है।

Delhi News: शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई

बता दें कि दिल्ली शिक्षा विभाग की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि कोई भी निजी स्कूल जो मान्यता प्राप्त है और सरकार की जमीन पर बना है तो स्कूल बिना अनुमति के फीस नहीं बढ़ा सकता है। जारी निर्देश में साफ कहा गया है कि स्कूलों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों की निदेशक द्वारा इस ओर से अधिकृत किसी अधिकारी या टीमों के माध्यम से जांच की जाएगी, यदि इस आदेश के संदर्भ में स्कूल द्वारा कोई प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो स्कूल ऐसी पूर्व मंजूरी के बिना किसी भी शुल्क के मामले में ट्यूशन फीस में वृद्धि नहीं करेगा। वहीं अगर स्कूलों इस निर्देश का पालन नही करते है तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

फीस बढ़ोतरी के लिए लेनी होगी अनुमति

शिक्षा निदेशालय की तरफ से दिए गए आदेश में डीएसईएआर, 1973 की धारा 17 का जिक्र किया गया है। वहीं आदेश में यह साफ कहा गया है कि अगर निजी स्कूल फीस बढ़ाना चाहते है तो पहले उन्हें शिक्षा निदेशक को प्रस्ताव भेजना होगा। जिसके बाद शिक्षा निदेशक की तरफ से जांच की जाएगी। फीस बढ़ाने की अनुमति के लिए निजी स्कूलों को नए सत्र में 2024-25 में फीस बढ़ोतरी के लिए 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Latest stories