Wednesday, March 19, 2025
Homeख़ास खबरेंक्या बंगाल में वाकई बन रहे हैं फर्जी Voter ID कार्ड? जानें...

क्या बंगाल में वाकई बन रहे हैं फर्जी Voter ID कार्ड? जानें Mamta Banerjee के आरोपों पर Election Commission का क्या रहा जवाब

Date:

Related stories

चौतरफा घिरीं Mamata Banerjee की बढ़ी मुश्किलें! ‘मृत्यु कुंभ’ बयान के बाद मंडराए संकट के बादल; BJP नेताओं ने दी नसीहत

Mamata Banerjee: मंजर कुछ ऐसा है कि अपने भी साथ खड़ा होने से कतरा रहे हैं। यही हाल है पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का। ममता बनर्जी ने बीते कल महाकुंभ आयोजन को लेकर विवादित बयान देते हुए 'मृत्यु कुंभ' की बात कही थी।

Gyanesh Kumar बने CEC, तो छलका Congress का दर्द! संविधान की दुहाई देकर केन्द्र पर साधा निशाना, सत्ता पक्ष ने दिया करारा जवाब

Gyanesh Kumar: चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त भी समय-समय पर राजनीति की चक्की में पिस जाते हैं। इसी कड़ी में नए चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार का नाम भी शुमार हो गया है। ज्ञानेश कुमार नए CEC बनने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गए हैं।

‘खुलेआम फर्जी वोटर..,’ Election Commission पर भड़के Congress MP, तो ECI ने स्पष्ट किया रुख; अब होगा ‘दूध का दूध, पानी का पानी’

Election Commission of India: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग को लेकर कई तरह की बयानबाजी जारी है। कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने ECI की ईमानदारी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

Mamta Banerjee: हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस चुनाव आयोग पर हमलावर रही है। आयोग द्वारा मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोपों को खारिज करने के बाद, टीएमसी ने आयोग पर “भाजपा का चुनाव-धांधली विभाग” होने का आरोप लगाया है। Mamta Banerjee के नेतृत्व वाली पार्टी ने चुनाव आयोग पर बड़े पैमाने पर चुनावी धोखाधड़ी का आरोप लगाया और कहा, “भाजपा ने विभिन्न राज्यों में मतदाताओं को डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र EPIC नंबर देकर चुनावों में धांधली करने की कोशिश की।” TMC का कहना है कि महाराष्ट्र और दिल्ली में इन रणनीतियों का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया गया। तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि पश्चिम बंगाल में इसका पर्दाफाश हो चुका है, जिसके कारण आगे धांधली संभव नहीं होगी।

Mamta Banerjee ने ईसी पर लगाया आरोप

मालूम हो कि ईपीआईसी नंबरों में डुप्लीकेसी का हवाला देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने BJP पर अगले साल बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की Voter ID सूची में फर्जी मतदाताओं को जोड़ने के लिए चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, “मेरे पास पश्चिम बंगाल के सभी जिलों से सबूत हैं। हरियाणा और गुजरात के लोगों के नाम पश्चिम बंगाल के निवासियों के समान EPIC नंबर पर दिखाई दे रहे हैं। फर्जी मतदाताओं को ऑनलाइन जोड़ा गया है।”

Election Commission ने बताया कैसे हुई ये गलती

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने ममता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “कुछ मतदाताओं का इलेक्टर्स फोटो पहचान पत्र नंबर एक ही हो सकता है। लेकिन उनके जनसांख्यिकीय विवरण, विधानसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र की जानकारी अलग-अलग होगी। एक ही EPIC नंबर के बावजूद कोई भी मतदाता अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निर्धारित मतदान केंद्र पर ही वोट कर सकता है। जहां उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है। इसके अलावा वह कहीं और वोट नहीं कर सकता है।”

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मामले को तूल पकड़ता देख चुनाव आयोग इसे ठीक करने की कोशिश में जुटा है। इसलिए अब Election Commission ने ऐसे मतदाताओं को यूनिक ईपीआईसी नंबर का आवंटन सुनिश्चित करने का फैसला किया है। यूनिक EPIC नंबर आवंटित कर डुप्लिकेट ईपीआईसी नंबर के हर मामले को ठीक करने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए ERONET 2.0 प्लेटफॉर्म को अपडेट करने की तैयारी जोरों पर है।

ये भी पढ़ें: Sadhguru के कार्यक्रम में DK Sivakumar के जाने पर क्यों मचा बवाल? क्या कर्नाटक में फिर से खिल सकता है कमल? जानें क्या कहता हैं समीकरण

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories