EPFO Withdrawal: ईपीएफओ निकासी को लेकर परेशान कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। EPFO जल्द ही अपने ग्राहकों को यूपीआई के जरिए पैसे निकालने की सुविधा देने जा रहा है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन इस पर तेजी से काम कर रहा है। दरअसल, लगातार दावों के खारिज होने से ज्यादातर कर्मचारियों की ओर से EPFO Withdrawal को लेकर परेशानी की शिकायतें मिली हैं। इसे देखते हुए UPI निकासी को सुव्यवस्थित करने और प्रक्रिया को तेज करने में मददगार साबित होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार UPI के जरिए EPFO निकासी शुरू करने की योजना बना रही है। इस नई सुविधा से ईपीएफओ सदस्य GPay, PhonePe और Paytm जैसे UPI प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर अपनी बचत तुरंत निकाल सकेंगे।
UPI के जरिए निकाल सकेंगे EPF का पैसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक EPFO ने पहले ही UPI इंटीग्रेशन का खाका तैयार कर लिया है। जिसमें बताया गया है कि अब कर्मचारी घर बैठे GPay, PhonePe और Paytm जैसे ऐप के जरिए PF की रकम सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे। इस सुविधा का सीधा फायदा EPFO के करोड़ों ग्राहकों को मिलेगा। हालांकि इसे शुरू होने में अगले 2 से 3 महीने का वक्त लग सकता है। जिसके बाद EPFO की इस सुविधा से कर्मचारी को PF की रकम निकालने में पहले के मुकाबले कम समय लगेगा। वहीं अगर पैसों की तुरंत जरूरत है तो ये काम भी बेहद आसानी से किया जा सकेगा।
EPFO Withdrawal UPI सुविधा होगी शुरू
मालूम हो कि EPFO पीएफ राशि को यूपीआई के जरिए निकालने की सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है। लेकिन फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ इस सुविधा को शुरू करने के लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया NPCI के साथ बातचीत कर रहा है। इस योजना के मई या जून 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा मालूम हो कि जनवरी 2025 में केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसको लेकर बड़ा ऐलान किया था। जिसमें केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि ”ATM निकासी सहित EPFO 3.0 पहल इस साल जून तक लागू होने की उम्मीद है।”