Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें से अब तक लगभग सभी टीमों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। Champions Trophy 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा।
वहीं, टूर्नामेंट में भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी। जानकारी हो कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आईसीसी द्वारा किया जाता रहा है।
इसके लिए इस टूर्नामेंट पर आईसीसी का नियम लागू होता है। ऐसे में आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाली टीमों के लिए स्क्वाड की घोषणा करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी तय की थी। इसके 11 दिन बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। जबकि इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
Indian Champions Trophy Squad से डर रहा है पाकिस्तान
मालूम हो कि बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर चुका है। दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक Pakistani Champions Trophy Squad की घोषणा नहीं की है। जो टूर्नामेंट के शेड्यूल के खिलाफ है। पाकिस्तान से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में क्रिकेट प्रशंसक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस कृत्य से काफी परेशान हैं।
कई मायनों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अपरिपक्व प्रबंधन की झलक अब दिखने लगी है। यह सच है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड Champions Trophy 2025 के लिए घोषित भारतीय टीम से डरा हुआ है। मालूम हो कि इस टूर्नामेंट को लेकर तेज गति और बेहतर लाइन लेंथ से गेंद को स्विंग कराने वाले गेंदबाजों को Indian Cricket Team में जगह दी गई है।
वहीं, बल्लेबाजों की लिस्ट में BCCI ने अनुभवी और नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की तिकड़ी को बरकरार रखा है। इससे पड़ोसी देश का क्रिकेट बोर्ड PCB चिंता में पड़ गया है। वे अभी भी तय नहीं कर पा रहे हैं कि, अपनी टीम में किसे जगह दें।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने PCB को किया बेनकाब
ICC Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम की घोषणा नहीं करने पर पूर्व क्रिकेटर ने अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथों लिया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पीसीबी की कार्यशैली पर हैरानी जताई है। चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा तय की गई समय सीमा बीत चुकी है और अभी तक पाकिस्तानी टीम की घोषणा नहीं की गई है।
हालांकि पीसीबी ने इसे लेकर ICC से कुछ और समय मांगा था। जिसके कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पाकिस्तान की टीम की घोषणा नहीं की गई है। इसके बाद से ही क्रिकेट फैंस कहने लगे हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड Indian Champions Trophy Squad से डर गया है। इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित ने अपने ऑफिशियल Youtube चैनल पर एक वीडियो शेयर कर PCB की पोल खोल कर रख दी है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित ने साफ तौर पर कहा है कि क्या पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी से डरता है? अगर नहीं तो उसने इसकी घोषणा क्यों नहीं की? बासित ने Pakistan Cricket Board की आगामी रणनीति पर संदेह जताते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करे?