Home विदेश Kheal Das Kohistani: पाकिस्तान में हिंदू मंत्री भी सुरक्षित नहीं! कैसे इस्लामाबाद...

Kheal Das Kohistani: पाकिस्तान में हिंदू मंत्री भी सुरक्षित नहीं! कैसे इस्लामाबाद संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकारों की बात करता है? जानें

Kheal Das Kohistani: रेडियो पाकिस्तान ने खबर प्रसारित कर कहा कि प्रधानमंत्री Shehbaz Sharif ने कोहिस्तानी को फोन कर घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया है। रेडियो पाकिस्तान की मानें तो प्रधानमंत्री ने कहा कि, "जन प्रतिनिधियों पर हमला अस्वीकार्य है। घटना में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी।"

0
Kheal Das Kohistani (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Kheal Das Kohistani (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Kheal Das Kohistani: पाकिस्तान में हिंदू समाज और इस समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं पर लगातार हमले होते रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया में इन खबरों को जगह नहीं दी जाती। लेकिन सोशल मीडिया के दौर में पाकिस्तान में हिंदू समाज के लोगों की मौजूदा स्थिति से जुड़े वीडियो घूम रहे हैं। इस पर पूरी दुनिया में सवाल उठ रहे हैं।

इन सबके बीच आज पाकिस्तान के सिंध प्रांत से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो शहबाज शरीफ के कुशासन को उजागर करती है। जिसके बाद पूरी दुनिया में Pakistan की आलोचना हो रही है। वो भी तब जब एक तरफ पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकारों की बात करता है और दूसरी तरफ अपने देश में हिंदुओं पर अत्याचार कर रहा है। ध्यान रहे कि शहबाज शरीफ के देश में हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त है। इसके बावजूद इस वर्ग के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने हिंदू मंत्री Kheal Das Kohistani पर किया हमला

आपको बता दें कि पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत सिंध में सरकार की सिंचाई नहर परियोजनाओं का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने एक Hindu Minister पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री Kheal Das Kohistani का काफिला प्रांत से गुजर रहा था, तभी प्रदर्शनकारियों ने उन पर आलू और टमाटर फेंके। PM शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली संघीय सरकार में मंत्री कोहिस्तानी सिंध के थट्टा जिले में हुए हमले में सुरक्षित हैं। मालूम हो कि यह ऐसा प्रांत है जहां अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं की अच्छी खासी आबादी मौजूद बताई जाती है।

Kheal Das Kohistani: पीएम शहबाज शरीफ ने फोन पर कही ये बातें

रेडियो पाकिस्तान ने खबर प्रसारित कर कहा कि प्रधानमंत्री Shehbaz Sharif ने कोहिस्तानी को फोन कर घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया है। रेडियो पाकिस्तान की मानें तो प्रधानमंत्री ने कहा कि, “जन प्रतिनिधियों पर हमला अस्वीकार्य है। घटना में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी।” वहीं, Pakistan मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रदर्शनकारी, संघीय सरकार की विवादास्पद सिंचाई नहर परियोजनाओं का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का तर्क था कि इससे दक्षिणी प्रांत में सिंचाई के लिए महत्वपूर्ण नदियों का बहाव कम हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP Board 10th 12th Result 2025: इस दिन जारी होगा एमपी बोर्ड रिजल्ट! ये रहे परिणाम चेक करने के स्टेप्स

Exit mobile version