Wednesday, March 19, 2025
Homeख़ास खबरेंHoli 2025: दिल से मिल जाएंगे दिल अगर होली पर अपनों को...

Holi 2025: दिल से मिल जाएंगे दिल अगर होली पर अपनों को भेजेंगे ये 10 खास संदेश, पढ़ते ही रंगीन होगा माहौल

Date:

Related stories

Holi 2025: कहते हैं होली के दिन दिल मिल जाते हैं रंगों में रंग खिल जाते हैं। यह गाना सिर्फ गाना नहीं लोगों की उमंग और उत्साह है जो Holi के दिन पर देखने को मिलता है। वहीं होली 2025 आपका और भी स्पेशल हो सकता है अगर आप अपनों को ये 10 खास मैसेज भेजते हैं। निश्चित तौर पर इन मैसेज को देखने के बाद उनके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी और आप दोनों का रिश्ता और भी मजबूत हो जाएगा। ना सिर्फ दोस्त और भाई बहन बल्कि आप अपने खास और संबंधियों को ये मैसेज भेज सकते हैं जो उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए काफी है।

Holi 2025 Wishes जो आपके दिन को बना दे खास

  • मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार…वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार…राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार….मुबारक हो आपको होली का त्योहार…हैप्पी होली 2025 !
  • चली पिचकारी, उड़ा गुलाल,
    रंग बरसे नीले, हरे, लाल,
    मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
  • फाल्गुन का महीना, वो मस्ती के गीत, रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल,
    दिल से निकलते हैं ये प्यारे से बोल, मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली।
  • ऐसे मनाना होली का त्योहार,
    पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
    यह मौका अपनों को गले लगाने का,
    तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार.
  • रंगों की बौछार आपके और आपके
    परिवार के लिए ढेर सारी खुशियां,
    स्वास्थ्य और धन लेकर आए। होली की बहुत-बहुत बधाई!
  • रूठे यार को मनाना है,
    इस बार गिले शिकवे मिटाना है,
    तो आ गया होली का त्योहार,
    आओ गले मिलकर करें नई शुरुआत।
    होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • लाल, गुलाबी, पीली, नीता
    हर होली का रंग है खिला-खिला
    जीवन में हमेशा रहें आपके खुशियां
    और दूर हो जाएं सारे दुख-दर्द
    Happy Holi 2025
  • वसंत ऋतु की बहार
    चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
    रंग बरसे नीले हरे लाल
    मुबारक हो आपको होली का त्योहार!
    होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
  • गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार
    सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
    चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
    मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।
    होली की हार्दिक शुभकामनाएं
  • रंगों की मस्ती
    अपनों की बस्ती
    हर चेहरे पर खिले मुस्कान
    हर दिल में सच्ची खुशी बसती
    happy Holi 2025

हमारी तरफ से भी आप सभी को होली 2025 की शुभकामनाएं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories