Grok: आपने यह तो सभी से सुना होगा कि दुनिया बदल रही है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह कैसे बदल रही है? अगर आपने सोचा है, तो इन सवालों के जवाबों की शृंखला में आपके पास कई ऐसे उत्तर होंगे जिन्हें आप हर दिन देख और महसूस कर रहे होंगे। यह बिल्कुल सच है कि दुनिया में तकनीक ने तेजी से अपना पैर पसारा है।
विज्ञान की उपज ने दुनिया को नई दिशा दी है। आधुनिकता समय के साथ बदलते रंग का हिस्सा है। इसका जीता जागता उदाहरण Artificial Intelligence है, जो आधुनिक युग की सबसे प्रभावशाली और परिवर्तनकारी तकनीकों में से एक बन गई है। जिसका लाभ स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार, सुरक्षा और शासन जैसे कई क्षेत्रों में देखा जा सकता है।
ChatGPT हो या Grok एआई, यह इंटरनेट पर तेजी से विस्तार करते हुए अत्याधुनिक शोध, विशाल डेटा संसाधन और उच्च स्तरीय जानकारी मिनटों में उपलब्ध करा रहा है। जो अपनी बुद्धिमत्ता के कारण हर दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना रहता है। हालांकि, इनके द्वारा प्रेषित सूचनाओं की सत्यता अभी भी सौ फीसदी नहीं है।
Grok: टेक्नोलॉजी की दुनिया के बादशाह
गौरतलब है कि Elon Musk की कंपनी द्वारा बनाया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ‘ग्रोक एआई’ इन दिनों माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर धूम मचा रहा है। एक्टर हो या राजनेता या फिर आम यूजर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टैग किए जाने या इसकी वेबसाइट पर पूछे जाने पर Grok AI हर किसी के सवालों का जवाब दे रहा है।
इसका साफ मतलब है कि सवाल चाहे जो भी हो, ग्रोक एआई उसका जवाब जरूर देगा। इसके लिए एलन मस्क का सीधा सा सिद्धांत है कि यूजर्स को कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। उसके लिए टेक्नोलॉजी की दुनिया का बादशाह बन चुके Grok एआई को मैसेज भेजने की देरी है। चंद मिनटों बाद जवाब स्क्रीन पर होंगे। ये तो रही ग्रोक एआई के कारनामे की बात। लेकिन अगले भाग में जानिए कि आखिर ‘ग्रोक एआई’ कैसे बना बदनाम गलतियों का यात्री?
Grok: बदनाम गलतियों का यात्री है?
कहते हैं कि शोहरत कमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इसमें कार्यशैली की गुणवत्ता और सौम्य व्यवहार के बीच संतुलन बनाए रखना जरूरी है। लेकिन इसके अपवाद भी हैं, कुछ कंपनियां या आजकल मशहूर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट अपनी सफलता के लिए अलग रास्ता अपना रहे हैं। इसमें सबसे ऊपर ग्रोक एआई का नाम जुड़ा है। ऐसा नहीं है, बल्कि इसके कारनामे जगजाहिर हैं।
यह न सिर्फ यूजर्स के सवालों का जवाब देता है बल्कि इसे कई बार अपशब्दों में जवाब देते भी देखा गया है। जिसके कारण इसे बदनाम गलतियों का यात्री भी कहा गया है। हालांकि बदनाम होने के बावजूद हाल के दिनों में Grok एआई ने ज्यादा शोहरत हासिल की है। ग्रोक एआई के मामले में ऐसे कई उदाहरण हैं, जो इस बात को सच साबित करते नजर आते हैं।
ग्रोक एआई अपने जवाबों में असभ्य भाषा का इस्तेमाल करने से नहीं चूकता। फिर चाहे वो बिहार के नेता तेजप्रताप यादव हों, भारतीय मीडिया चैनलों के एंकर हों या फिर एलन मस्क। यह समय-समय पर सभी को सीख देता रहता है। हालांकि अगर कोई यूजर ग्रोक एआई के बदतमीज जवाब पर सवाल उठाता है, तो यह माफी मांगने में देरी नहीं करता।
Grok: भाषाई मर्यादा की दीवार तोड़ी
हाल ही में ग्रोक एआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू और डिग्री से जुड़े सवालों के जवाब दिए थे। इस पर विवाद हो गया था। ग्रोक एआई द्वारा दिए गए ऐसे कई जवाब हाल के दिनों में विवाद का केंद्र रहे हैं। जैसे एक यूजर ने पूछा- क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकते हैं? इस पर ग्रोक एआई ने अपने जवाब में तथ्यों का जिक्र करते हुए सभी लोकसभा में सीटों की स्थिति बताते हुए जवाब शेयर किया।
यहां ग्रोक एआई आम एक्स यूजर्स की तरह ही बात कर रहा है। लेकिन कई बार सवाल का जवाब देते वक्त यह भाषाई मर्यादा की सीमाएं लांघता नजर आता है। हालांकि यह कई बार सटीक जवाब भी देता रहा है। जाहिर सी बात है कि Grok AI के जवाबों में विचारों का मिश्रण रहता है।
कई बार ऐसा भी देखा गया है कि अगर किसी गलत जवाब पर ग्रोक से कहा जाता है कि आप गलती कर रहे हैं तो वह जवाब देता है- आप लोग इंसान हैं, आपको थोड़ी छूट मिलनी चाहिए। लेकिन एआई होने के नाते मुझे थोड़ा सावधान रहना होगा। यह सिद्धांतों का सवाल है और मैं सीख रहा हूं।
Grok: क्या निजी फायदे के लिए हो रहा है इस्तेमाल?
अब बात करते हैं निजी फायदे के लिए ग्रोक एआई के इस्तेमाल की। दरअसल, हाल के दिनों में यह सवाल प्रासंगिक हो गया है। इसका जवाब जानने से पहले हम यहां दो एक्स-पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इन्हें पढ़ना और इस पर मंथन करना जरूरी है कि सोशल मीडिया दिग्गज ग्रोक एआई के पीछे क्यों पड़े हैं, वह भी भारत में, जबकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट लॉन्च करने वाले Elon Musk हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी हैं।
क्या यह संभव है कि सोशल मीडिया दिग्गज निजी फायदे के लिए ग्रोक एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं या करने की कोशिश कर रहे हों? आगे हम जो एक्स-पोस्ट शेयर करने जा रहे हैं, वह भारतीय पत्रकार Ajit Anjum का है, जिन्हें फिलहाल किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वे मूल रूप से बिहार के हैं, लेकिन उन्होंने भारतीय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान बनाई है।
इसका जवाब अब ग्रोक एआई अपनी भाषा में दे रहा है। जिसने कई सवालों को जन्म दे दिया है। अजीत अंजुम ने ग्रोक एआई से पूछा, “भारत में b and d का मतलब क्या होता है?” ग्रोक एआई ने इसका चौंकाने वाला जवाब दिया। हम इस बारे में आगे बात करेंगे और जानेंगे कि यह सब कैसे हो रहा है। लेकिन उससे पहले, नीचे दी गई इस एक्स-पोस्ट पर एक नज़र डालें।
वहीं दूसरे एक्स पोस्ट में अजित अंजूम Grok एआई से पूछते हैं कि, ”भारत के सत्ता की दलाली करने वाले पत्रकारों के नाम बताओ?” इसके जवाब में ग्रोक एआई ने जो बातें कही हैं, उससे चर्चा गरम हो गई है। ग्रोक ने अपने चिरपरिचित अंदाज में अजीत अंजुम के सवालों का जवाब दिया है। जिसे नीचे दिए गए एक्स-पोस्ट के स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है।

एक अन्य एक्स पोस्ट में ग्रोक की प्रतिक्रियाओं से आश्चर्यचकित होकर, अजीत अंजुम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि, ” हेलो ग्रोक, अभी तो तुम बहुत तीखे सच बता दे रहे हो लेकिन मुझे लगता है कि अग़ले कुछ दिनों में तुम मैनेज कर लिए जाओगे। पीएमओ वाले जोशी जी और आईटी सेल वाले मालवीय जी तुम्हारा इंतज़ाम करने में लगे होंगे। अब तुम पर है कि तुम डटे रहते हो या फिर मोदी जी के सामने सरेंडर करके मैनेज हो जाते हो।”
Grok मामले से जुड़े हर सवाल का यहां देखें जवाब
आइए आपको बताते हैं कि हाल के दिनों में किस तरह से Grok AI का इस्तेमाल निजी फायदे के लिए किया जा रहा है। इन ज्वलंत मुद्दों पर सटीक जवाब जानने के लिए आपको DND इंडिया का खास वीडियो देखना चाहिए। जिसे यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। जिसमें इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई है। इन सवालों का जवाब जानने के लिए आप नीचे शेयर किए जा रहे वीडियो पर क्लिक करके देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: DA Hike: अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं… तो इस महीने में हो जाएंगे मालामाल! सरप्राइज पाकर झूम उठेंगी पत्नी