Jasprit Bumrah: पिछले साल 2024 में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अच्छी फॉर्म में थे। जिसकी चमक उनके खेल में देखने को मिली। इस दौरान बुमराह ने देश-विदेश के मैदानों में विकेट लेने में सफलता हासिल की। कहते हैं सच्ची लगन और मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। सोने को जितना तपाया जाता है उसकी चमक उतनी ही निखरती जाती है। इसी तरह बूम बूम बुमराह ने एक खास उपलब्धि हासिल की है।
दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah साल 2024 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बन गए हैं। ICC ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। इसी बीच निजी समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इससे जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है। इसके कैप्शन में ANI ने लिखा, “भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ICC अवार्ड्स में साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया: आईसीसी”
Jasprit Bumrah ने एक साल में जीते दो ICC खिताब
आपको बता दें कि बुमराह की इस खास उपलब्धि पर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। क्रिकेट के मैदानों से लेकर सोशल मीडिया पर आज बूम बूम बुमराह को बधाई देने वाले पोस्टर ही देखने को मिल रहे हैं। वैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने भारतीय तेज गेंदबाज को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
मालूम हो कि बुमराह ने साल 2024 के कैलेंडर में आईसीसी की 2 शीर्ष उपलब्धियां हासिल की हैं। इससे पहले वह 2024 के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर बने थे। अब उन्होंने ICC Cricketer of the Year बनकर खास उपलब्धि हासिल की है। ऐसा करने वाले वह 5वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।
Bumrah से पहले इन भारतीय क्रिकेटरों के नाम
Jasprit Bumrah से पहले क्रिकेट की दुनिया में ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज राहुल द्रविड़ ने 2004 में आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार हासिल किया था। इसके बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट के दिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2010 में यह सम्मान हासिल किया था।
आपको बता दें कि हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 2016 में यह पुरस्कार पाने में सफल रहे थे। मौजूदा भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली साल 2017 और 2018 में ICC Cricketer of the Year का खिताब जीतने में सफल रहे थे।
ये भी पढ़ें: ‘किसी भी खिलाड़ी को सिर्फ 3…; Sunil Gavaskar के खिलाफ Rohit Sharma के BCCI एक्शन पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया; जानें डिटेल