Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए है। हालांकि इस बार वह किसी अन्य वजह से मीडिया में छाएं हुए है। कई मीडिया रिपोर्टस यह दावा कर रहे है कि आलोचना से परेशान होकर कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के खिलाफ बीसीसीआई की शिकायत की है। हालांंकि इसे लेकर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं अब इस मामले पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
Rohit Sharma ने Sunil Gavaskar के खिलाफ बीसीसीआई से की शिकायत
क्रिकब्लॉगर की एक रिपोर्टस के मुताबिक सुनील गावस्कर की आलोचना से परेशान होकर Rohit Sharma ने उनकी शिकायत बीसीसीआई से कर दी है। दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हिटमैन के खराब प्रदर्शन के कारण ने कहा था कि अगर “कप्तान रोहित शर्मा अपनी क्षमता से बाहर थे और अपने खराब फॉर्म के कारण पद से हटने का साहसिक फैसला लेने के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।” रोहित शर्मा का मानना है कि जिस तरह गावस्कर ने उनकी आलोचना की थी वैसे की जरूरत नहीं थी।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि इस मामले में अब यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर्स ने लिखा कि “किसी भी खिलाड़ी को सिर्फ 3 मैच से जज न करें”।

एक औक यूजर ने लिखा कि “चैंपियन ट्रॉफी घर लाना है या जवाब देना है। रोक सको तो रोकलो”।

टेस्ट क्रिकेट में लंबे वक्त से रोहित शर्मा का बल्ला है शांत
मालूम हो कि बीते कुछ महीनों से रोहित शर्मा का बल्ला काफी शांत है। खासकर टेस्ट मैच में, जिसका नुकसान भारतीय टीम को भुगतना पड़ा। पहले न्यूजीलैंड टेस्ट में करारी हार और उसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी करारी शिकस्त के बाद कप्तान रोहित शर्मा पर काफी तरह के सवाल खड़े हो रहे थे। वहीं अब आगामी चैंपियन ट्रॉफी में सबकी नजर बनी हुई है, रोहित इस बार कैसा प्रदर्शन करते है।