Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Neha Singh Rathore: गिरफ्तारी की अफवाहों के बीच भी सिंगर की फिसली...

Neha Singh Rathore: गिरफ्तारी की अफवाहों के बीच भी सिंगर की फिसली जुबान, जानिए क्यों ‘बिहार की बेटी को बिकाऊ’ कहकर उठाया सवाल

Neha Singh Rathore: जहां एक तरफ लखनऊ पुलिस द्वारा पूछताछ और गिरफ्तारी की अफवाह उड़ी तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक और वीडियो पोस्ट कर नेहा चर्चा में आ गई है। नेहा सिंह राठौड़ ने बिहार की बेटी को आखिर क्यों बिकाऊ कह दिया। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

Neha Singh Rathore
Photo Credit- Google Neha Singh Rathore

Neha Singh Rathore: ‘का बा’ म्यूजिक सीरीज के जरिए सोशल मीडिया पर चर्चा में आई नेहा सिंह राठौड़ अक्सर विवादों में होती है। जहां पहलगाम अटैक के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री और भाजपा को लेकर विवादित बयान देने के चक्कर में उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके नेहा सिंह राठौड़ बेबाक होकर बयान देने में पीछे नहीं है। अब उन्होंने बिहार की बेटी को बिकाऊ बताकर सवाल करती हुई दिखी। आइए जानते हैं आखिर क्यों एक बार फिर से कंट्रोवर्सी के चक्कर में पड़ी नेहा सिंह राठौड़ और क्या है पूरी डिटेल्स।

जानिए क्यों बिहार की बेटी पर बयान देकर फंसी Neha Singh Rathore

दरअसल नेहा सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जहां वह कहती है कि “एक घटिया कहावत है कि गरीब की मेहरारू गांव घर की भौजाई। भाजपा के नेताओं ने इस कहावत को नया रूप देने की कोशिश की। उत्तराखंड सरकार की महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू ने बिहार की बेटियों की कीमत 20 से 25000 घोषित कर दिया। अब बिहार के लोग चाहे तो इस अपमान का घूंट सरकारी दाल मानकर गटक सकते हैं। अपमान का घूंट ज्यादा कड़वा लग रहा हो तो इस अपमान को देश हित में अपना योगदान मानकर धीरे-धीरे चाय की तरह पी सकते हैं।”

बिहार के लड़कियों को लेकर बेबाक हुई नेहा सिंह राठौड़

2 मिनट 44 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौड़ ने लिखा, “क्या बिहार की बेटी बिकाऊ है? क्या उनकी कीमत 20 से 25000 रुपए है। बिहार की बेटियों की बोली लगाई जा रही है और बिहार के लोग शीत निद्रा में पड़े हुए हैं शर्म नहीं आती।”

क्या है नेहा सिंह राठौड़ को लेकर लेटेस्ट बवाल

वहीं दूसरी तरफ बात करें नेहा सिंह राठौर की तो पहलगाम अटैक पर दिए गए बेबाक बयान के बाद लखनऊ पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं बीती रात लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली बयान दर्ज करने के लिए वह पहुंची थी और करीब 3:30 घंटे रही। कहा जा रहा है कि पुलिस ने बिना बयान लिए ही उन्हें लौटा दिया। नेहा सिंह राठौड़ ने यह कहा कि पुलिस ने बताया है कि किसी महिला का बयान रात में नहीं दर्ज कर सकते हैं और ऐसे में उन्हें फिर से नोटिस देकर बुलाया जाएगा। वहीं अफवाहें यह भी उड़ी थी कि बयान दर्ज करने आई नेहा को हिरासत में ले लिया गया है। बता दे कि नेहा सिंह राठौड़ ने पहलगाम अटैक पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था जिसके बाद वाराणसी और लखनऊ में एफआईआर दर्ज हुआ था।

Exit mobile version