Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंMaha Kumbh 2025 के दौरान New Delhi Railway Station पर भगदड़ के...

Maha Kumbh 2025 के दौरान New Delhi Railway Station पर भगदड़ के बाद कल रात फिर डर का माहौल, जाने प्रशासन ने क्या उठाए कदम

Date:

Related stories

New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पिछले एक महीने से चर्चा का केंद्र बना हुआ है। चर्चा इस बात की नहीं है कि हाल के वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी के मुख्य रेलवे स्टेशन को आधुनिकता के सभी मापदंडों पर तैयार करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बल्कि चर्चा का विषय यह है कि यहां के मौजूदा हालात ने सरकार और रेलवे के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है। जिसमें रेलवे स्टेशन को आधुनिक और नए पैमाने पर विकसित करने की बातें कोरी बातें बनकर रह गई हैं।

बाहर और अंदर से चमचमाती नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की इमारतें अब अपने प्रबंधन की बदइंतजामी का दुख बयां करती नजर आ रही हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण Maha Kumbh 2025 के दौरान 15 फरवरी की घटना है, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बावजूद लगातार इस स्टेशन पर उमड़ रहे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे द्वारा किए गए इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीती रात अचानक New Delhi Railway Station के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके कारण यहां भगदड़ जैसे हालात बनने के आसार बन गए और स्टेशन पर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। शुक्र है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाए गए और संभावित दुर्घटना टल गई। लेकिन सवाल यह है कि इतनी बड़ी भीड़ के बारे में रेलवे को पहले से जानकारी क्यों नहीं थी?

New Delhi Railway Station पर फिर भगदड़ जैसे हालात?

आपको बता दें कि उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि “रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हमेशा अतिरिक्त भीड़ होती है। अधिकारियों ने भीड़ नियंत्रण उपायों को लागू किया, जिसके कारण भीड़ को नियंत्रित किया गया। फिलहाल स्थिति की समीक्षा की गई है और यह सामान्य है।”

बता दें कि रेलवे के बयान में ही सवालों की परतें छिपी हैं। हम शुरुआत एक पिछली घटना से कर रहे हैं। जब 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर Stampede मची थी और सूत्रों से लोगों के हताहत होने की खबरें आ रही थीं, तब ये अधिकारी शुरुआती रिपोर्ट में यात्रियों की मौत से इनकार कर रहे थे। यह सच है कि इन दिनों रेलवे के ज़्यादातर अधिकारियों की बातों पर भरोसा कम और बदइंतज़ामी की झलक ज़्यादा देखने को मिल रही है।

New Delhi Railway Station पर क्यों उमड़ी भीड़

पुलिस के मुताबिक, चार ट्रेनें देरी से रवाना हुईं। इनमें शिव गंगा एक्सप्रेस, जो रात 8:05 बजे रवाना होने वाली थी, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, जो रात 9:25 बजे रवाना होने वाली थी, लखनऊ मेल, जो रात 10 बजे रवाना होने वाली थी और मगध एक्सप्रेस, जो रात 9:05 बजे रवाना होने वाली थी, शामिल हैं। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस भी रात 9:15 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 13 से रवाना होती है।

जबकि लखनऊ एक्सप्रेस रात 10 बजे इसके बगल के प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होती है। इस वजह से प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या बेकाबू होती दिखी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर भारी भीड़ के बीच यात्रियों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। कुछ यात्री सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरिकेड्स को फांदने लगे। जिसके बाद रेलवे ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया।

सवाल यह है कि जब यह जगजाहिर है कि New Delhi Railway Station पर रोजाना यात्रियों की भीड़ उमड़ती है, तो रेलवे स्टेशन प्रबंधन उन्हें नियंत्रित करने के लिए पहले से उचित इंतजाम क्यों नहीं करता। रेलवे तभी हरकत में क्यों आता है जब स्थिति भयावह होने लगती है? बहरहाल, इस सवाल का जवाब तो आना बाकी है।

ये भी पढ़ें: क्या टूटने वाला है INDIA गठबंधन? Kapil Sibal ने बताई विपक्ष की कमियां, कहा- ‘अंदरूनी दरारें…’

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories