New Noida: नोएडा प्राधिकरण न्यू नोएडा के नाम से मशहूर दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र को तेजी से विकसित करने की योजना पर काम करता दिख रहा है। इस संबंध में प्राधिकरण की ओर से कई ठोस पहल की गई हैं। इनमें बुलंदशहर जिले के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को बोर्ड में शामिल करने की पहल भी शामिल है। New Noida से संबंधित अधिकारियों ने शुक्रवार को मीडिया को यह जानकारी दी। जानकारी हो कि यह बोर्ड नियोजित क्षेत्रों के विकास और रखरखाव से संबंधित सभी नीतिगत निर्णय लेने में सक्षम है।
बुलंदशहर जिलाधिकारी Noida प्राधिकरण बोर्ड में होंगे शामिल
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में नोएडा अथॉरिटी के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि “बुलंदशहर के जिलाधिकारी और बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नोएडा बोर्ड का हिस्सा होंगे, जिससे इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व और मजबूत होगा।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू नोएडा प्रोजेक्ट के तहत लगभग 80 गांव आते हैं। जिसमें से 60 बुलंदशहर में और 20 गौतमबुद्ध नगर में हैं। वहीं, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी पहले से ही नोएडा अथॉरिटी बोर्ड का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन बुलंदशहर जिले से संबंधित किसी भी अधिकारी को नोएडा बोर्ड का हिस्सा नहीं बनाया गया था। हालांकि, अब इस जिले के अधिकारियों को बोर्ड का हिस्सा बनाया गया है ताकि New Noida का समग्र विकास हो सके।
New Noida में क्या आपसी सहमति से होगा जमीनों का अधिग्रहण?
बहरहाल, इन दोनों जिलों के अधिकारियों के नोएडा प्राधिकरण का हिस्सा बनने के बाद उम्मीद है कि जमीन से जुड़े मसलों को बेहतर तरीके से निपटाया जा सकेगा। खास तौर पर किसानों से बातचीत और मुआवजे की दरों को अंतिम रूप देने के काम में तेजी आएगी। मालूम हो कि नोएडा प्राधिकरण इस बड़े औद्योगिक विस्तार को क्रियान्वित करने के लिए नोडल एजेंसी के तौर पर काम कर रहा है। 209 वर्ग किलोमीटर में फैले इस प्रोजेक्ट को 2041 तक चार चरणों में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहा है। इस योजना के तहत New Noida के विकास को चार अलग-अलग चरणों में बांटा गया है। 2023 से 2027 के बीच 3,165 हेक्टेयर क्षेत्र को विकसित करने की योजना है।
ये भी पढ़ें: PSEB 8वीं कक्षा का रिजल्ट इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक, डाउनलोड करने के लिए इन तरीकों का करें इस्तेमाल