Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंOpposition Meeting: विपक्षी एकता की बैठक से पहले राहुल गांधी का बड़ा...

Opposition Meeting: विपक्षी एकता की बैठक से पहले राहुल गांधी का बड़ा दावा, कहा- ‘एकजुट होगा विपक्ष, हारेगी BJP’

Date:

Related stories

Opposition Meeting: विपक्षी एकता की बैठक में जाने से पहले राहुल गांधी का बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट होगा और BJP हारेगी। उन्होंने कहा कि हम BJP को हराने जा रहे हैं। हमने कर्नाटक और हिमाचल में भी BJP को हराया है। ये सिलसिला अब जारी रहेगा। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ में भी जल्द कांग्रेस ही सरकार बनने जा रही है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस में विवाद सुलझाने पहुंचे केसी वेणुगोपाल, गहलोत-पायलट से की मुलाकात

नफरत और हिंसा फैलाती है BJP

उन्होंने कहा कि देश में विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। एक तरफ भारत जोड़ो की विचारधारा है, जबकि दूसरी तरफ नफरत की। उन्होंने कहा कि BJP भारत को तोड़ने का प्रयास कर रही है। एक तरफ हम मोहब्बत फैला रहे हैं, तो BJP नफरत और हिंसा को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि नफरत को नफरत से खत्म नहीं किया जा सकता। उसके लिए मोहब्बत की जरूरत पड़ती है। हम देश में मोहब्बत फैला रहे हैं। देश को जोड़ रहे हैं। जिसमें हम जरूर कामयाब होंगे।

विपक्षी नेताओं की बैठक जारी

बता दें कि आज (23 जून, शुक्रवार) बिहार के पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई गई है। जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। ये बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पर जारी है। जहां विपक्ष के कई नेता मौजूद हैं। बैठक के लिए जाने से पहले राहुल गांधी कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जमकर BJP पर निशाना साधा और आगामी चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा किया।

ये भी पढ़ें: सुरक्षा व्यवस्था पर LG और AAP में जंग जारी, CM Kejriwal बोले- जहां थानों में पुलिस नहीं, वहां कैसे सुरक्षित रहेंगे लोग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories