Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana: इस समय केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाएं लाभकारी साबित हो रही हैं। जिसकी तारीफ देश-दुनिया में हो रही है। इनमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का नाम भी शामिल है। जिसमें गरीब और जरूरतमंद लोग आयुष्मान भारत योजना के जरिए आयुष्मान कार्ड बनाकर निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
आपको बता दें कि इस योजना के तहत देश का कोई भी गरीब और वंचित व्यक्ति 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकता है। इसके अलावा परिवार का कोई भी सदस्य Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana का लाभ उठा सकता है। इसे दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना के तौर पर पहचाना जा रहा है। जो अस्पताल AB PM-JAY योजना के तहत लिस्ट में शामिल हैं। वहां आयुष्मान भारत धारक इलाज करा सकते हैं।
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता ने AB PM-JAY की तारीफ में कही ये बातें
AB PM-JAY योजना को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट पद्म श्री डॉ. रवि कन्नन कहते हैं, “पीएम-जेएवाई Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। यह लोगों को इलाज खोजने में मदद करने के लिए जेब से होने वाले खर्च को कम करने की एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है। क्योंकि वे इलाज करवाते हैं, वे ठीक हो जाते हैं… हर साल इसकी समीक्षा की जाती है और हर साल इसमें सुधार होता है। मुझे लगता है कि यह देश के लिए एक बढ़िया कार्यक्रम है…”
PM-JAY योजना क्या है?
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ही Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana की शुरुआत हुई है। इस राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य देश के गरीब, वंचित और कमजोर वर्ग के करीब 50 करोड़ लोगों को भी बेहतरीन इलाज की सुविधा प्रदान करना रहा है। इस योजना के तहत सरकार हर लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का हेल्थ बीमा प्रदान करती है। जिसका लाभ परिवार का कोई भी सदस्य किस भी वक्त इलाज के लिए उठा सकता है। AB PM-JAY योजना के अंतर्गत देश का कई प्राइवेट अस्पताल लिस्टेड है। वहां पर बीमाधारक किसी भी वक्त तय मापदंड के अनुसार इलाज करा सकता है।