PM Modi: आज देशभर में रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है। अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक भगवान श्री राम के जयकारे गूंज रहे हैं। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो की शूट लोकेशन धरती से हजारों किलोमीटर ऊपर आसमान है।
जहां PM Modi का विमान बादलों को चीरता हुआ अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान उनका काफिला राम सेतु के ऊपर से गुजरता है। यह संयोग ही है कि जब Ayodhya में रामलला को सूर्य तिलक किया जा रहा था, उसी समय प्रधानमंत्री नीले आसमान से राम सेतु का दर्शन कर रहे थे। उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर इसकी पुष्टि की है।
राम सेतु और सूर्य तिलक के एक साथ PM Modi को हुए दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, ”कुछ समय पहले श्रीलंका से लौटते समय मुझे राम सेतु के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। और, एक दिव्य संयोग की बात है कि यह उसी समय हुआ जब अयोध्या में सूर्य तिलक हो रहा था। दोनों के दर्शन करके धन्य हो गया। प्रभु श्री राम हम सभी को जोड़ने वाली शक्ति हैं। उनकी कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे।”
गौरतलब है कि PM Modi थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा के बाद आज भारत लौट आए हैं। इस दौरान वे श्रीलंका से सीधे तमिलनाडु के Rameswaram पहुंचे। उन्होंने अपने हेलीकॉप्टर से Ram Setu का दर्शन करने की पुष्टि की है।
भगवान श्री राम का आशीर्वाद क्या साबित होगा वरदान?
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं। भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज- नए पंबन रेल ब्रिज ने केंद्र की मोदी सरकार की विकास नीति को ताकत दी है। जिसकी अब तमिलनाडु में तारीफ हो रही है।
यह सब तब हो रहा है जब पिछले कुछ महीनों से मुख्यमंत्री MK Stalin के नेतृत्व वाली राज्य सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का माहौल बना हुआ है। चाहे वह भाषा को लेकर विवाद हो या Wakf Amendment Bill को लेकर चल रही खींचतान। दोनों के अलग-अलग एजेंडे समय के हिसाब से तमिलनाडु की सियासत को गरमाते रहे हैं।
हालांकि इन सब से पहले भी तमिलनाडु की सियासत में बीजेपी का वोट बैंक कभी एकता नहीं दिखा पाया है। राज्य विधानसभा में भी बीजेपी का दबदबा मोदी मैजिक के मुताबिक नहीं रहा है। लेकिन इस बार PM Modi की नीति के आगे स्टालिन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। क्योंकि पीएम मोदी के विकास एजेंडे ने देश के उन राज्यों में भी बीजेपी का कमल खिला दिया है जहां उनका जनाधार काफी छोटा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि नए Pamban Bridge का उद्घाटन और 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ Tamil Nadu में बीजेपी को प्रासंगिक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।