Tuesday, March 25, 2025
Homeख़ास खबरेंबहुत बेआबरू होकर तेरे कूचे से निकले…Trump ने ऐसी फटकार लगाई कि...

बहुत बेआबरू होकर तेरे कूचे से निकले…Trump ने ऐसी फटकार लगाई कि Zelenskyy रह गए हक्का-बक्का, क्या Russia-Ukraine War का फैसला हो गया?

Date:

Related stories

Zelensky Trump Clash: रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौते के लेकर 28 फरवरी 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy व्हाइट हाउस के पश्चिम विंग ओवल ऑफिस में बैठक का हिस्सा बनते हैं। लेकिन शुक्रवार को दोनों ही देश के शीर्ष नेताओं के बीच जो कुछ भी हुआ उसे दुनिया देख हैरान है। जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। जेलेंस्की के अमेरिकी दौरे को लेकर कहा जा रहा था कि ट्रंप यूक्रेन के लिए खुशियों का पिटारा खोलेंगे। पर हकीकत में अमेरिकी राष्ट्रपति ने खाना तो छोड़िए, यूक्रेन के राष्ट्रपति को सलाद का एक टुकड़ा तक नहीं नसीब होने दिया।

यहां, मिर्ज़ा गालिब के एक मशहूर शेर की एक पंक्ति कल ओवल ऑफिस की मीटिंग में शामिल हुए वोलोदिमीर जेलेंस्की पर बिल्कुल सटीक बैठती है। गालिब कहते हैं- ‘बहुत बेआबरू होकर तेरे कूचे से निकले’। दुनिया को मीटिंग में हुई तीखी द्विपक्षीय तकरार अभी दिखनी बाकी थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल को साफ संदेश भेज दिया कि कह दो जेलेंस्की से कि वो व्हाइट हाउस से चला जाए।

जेलेंस्की और ट्रंप के बीच नोकझोंक देख दुनिया हैरान

मालूम हो कि जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में कदम रखा, तो उन्हें उम्मीद थी कि Russia-Ukraine War के बीच रूस के आक्रमण को समाप्त करने में तेजी लाने के लिए US का समर्थन मजबूत कर लेंगे। साथ ही वे आज महत्वपूर्ण खनिज समझौता अपने तरफ करने में सफल रहेंगे। लेकिन उनकी उम्मीदें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के सामने दम तोड़ दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर सिंह ने दोनों ही देश के शीर्ष नेताओं के बीच बैठक में हुई नोकझोंक वाली वीडियो के कुछ अंश को साझा किया है।

वे एक्स पर लिखते हैं, ”व्हाइट हाउस के भीतर ओवल हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच की बातचीत का पूरा वीडियो। बातचीत करीब 49 मिनट चली। पहले 39 मिनट तक सब कुछ ठीक चल रहा था। दोनों राष्ट्रपति पत्रकारों के सवाल का अपनी अपनीतरह से जवाब दे रहे थे। लेकिन आख़िर के 10 मिनट में सब कुछ बदल गया। Zelenskyy ने युद्ध की बर्बादी का खर्चा रूस को उठाने पर ज़ोर दिया। वेंस ने टिप्पणी की। जेलेंस्की ने वेंस से पूछा यूक्रेन आए हैं कभी। चिंगारी शोले में बदल गई… वाक युद्ध की शुरुआत ज़ेलेंस्की और वेंस के बीच शुरू हुई और ट्रंप भी कूद पड़े।”

जेलेंस्की ने माफी मांगने से किया इनकार

इन सबके बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में डोनाल्ड Trump से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया। उनका कहना है कि अगर Russia-Ukraine War के दौरान अमेरिका अपना समर्थन वापस ले लेता है तो हमारे लिए यूक्रेन को रूस से बचाना चुनौतीपूर्ण होगा।

इंटरव्यू के दौरान जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में हुई गरमागरम बहस पर दुख जताया और कहा कि पूरी घटना टेलीविजन पर दिखाई गई। उनका कहना है कि कृपया इसे ठीक करें। साथ ही Ukraine President का मानना​ है कि समय के साथ हमें सब कुछ ठीक करना होगा। जेलेंस्की कहते हैं कि मैं इस समय विनम्र रहना चाहता हूं।

ट्रंप के बायन पर रुस का पलटवार

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की पर सवाल उठाते हुए कहा, ”आपका रवैया समझौता करने वाला नहीं है। यूक्रेन रूस से युद्ध नहीं जीत सकता।” उधर, ओवल बैठक की वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए Russia के संसद के ऊपरी सदन के उपाध्यक्ष कोंस्टेंटिन कोसाच्योव का बड़ा बयान सामने आया है। वे कहते हैं कि ”गहमागहमी के बाद जेलेंस्की को पहचाना जा चुका है, उनका असली रंग उजागर हो चुका है।”

ये भी पढ़ें: India-EU Relation से भारत को क्या मिलेगा फायदा? Ursula von der Leyen के बयानों से भारत का जिगरी यार क्यों हुआ परेशान? जानें सबकुछ

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories