Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंSouth Korea Plane Crash: रनवे पर उतरते ही विमान मे लगी भीषण...

South Korea Plane Crash: रनवे पर उतरते ही विमान मे लगी भीषण आग; दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने, कई लोगों के मरने की आशंका; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Sambhal Viral Video: Bolero से बाइक घसीटने वाले प्रकरण में बड़ी कार्रवाई! चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने रखा पक्ष; देखें

Sambhal Viral Video: क्रूरता की हदें किस कदर तक पार की जा सकती हैं इसका अंदाजा संभल में हुए एक सड़क हादसे से लगाया जा सकता है। दरअसल, Sambhal में एक मार्ग दुर्घटना के बाद Bolero चालक ने बाइक को 2 किमी तक घसीटा।

South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक विमान रनवे पर उतरते ही महज कुछ ही क्षण में पूरा विमान आग का गोला बन गया और धू-धू करके जलने लगा। बता दें कि South Korea Plane Crash का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे है। हालांकि अभी तक कारणों का पता नहीं चल सका कि आखिर किस वजह से यह हादसा हुआ।

विमान क्रैश की वीडियो हुआ वायरल

रिपोर्टस के मुताबिक यह हादसा मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ। वहीं जेजू एयर विमान थाईलैंड से वापस आ रहा था। गौरतलब है कि इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक विमान रनवे पर उतरा है, महज कुछ की सेकेंड में उस विमान से आग लंबी लपटे दिख रही है,

सूत्रों के मुताबिक विमान में 170 से अधिक लोग मौजूद थे। हालांकि हादेश का मुख्य कारण अभी तक नहीं पत चल सका कि आखिर रनवे पर उतरने के बाद हादशा कैसे हो गया।

कई लोगों के मरने की आशंका

आपको बता दें कि South Korea Plane Crash में कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई भी अधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए है। वहीं कई रिपोर्टस अलग-अलग दावे कर रही है। हालांकि जिस हिसाब से यह भयानक हादसा हुआ है, इसे लेकर मौत का अनुमान लगाना मुश्किल है।

कजाकिस्तान में भी हुआ था बड़ा विमान हादसा

South Korea Plane Crash से पहले 25 दिसंबर को कजाकिस्तान के अक्तौ के पास अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था। एयरलाइंस के मुताबिक उस हादसे में करीब 39 लोगों की जान चली गई थी। वहीं 28 लोगों को बचाया गया था। बता दें कि मजह कुछ दिनों के भीतर दो बड़े विमान हादसे हो गए।

Latest stories