Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी का साजिशकर्ता अब भारत की गिरफ्त में है। गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई के कई जगहों पर पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने ताबतोड़ हमला शुरू कर दिया था, इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई थी। वहीं मौजूदा सरकार की कड़ी मेहनत के बाद हमले का मास्टरमांइड Tahawwur Rana को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है, माना जा रहा है कि इस हमले से जुड़ी कई अनुसुनी और सनसनीखेज खुलासे हो सकते है।
इसी बीच डीएनपी इंडिया से बातचीत के दौरान पूर्व रॉ अधिकारी RSN Singh ने कई अहम खुलासे किए, साथ ही उन्होंने पूर्व सरकार पर भी निशाना साधा। RSN Singh से बातचीच के दौरान डीएनपी इंडिया की ओर से पत्रकार प्रकाश ललित ने कई कड़े सवाल पूछे। जिनका उन्होंने खुलकर जवाब भी दिया।
Tahawwur Rana की भारत वापसी पर क्या बोले पूर्व रॉ अधिकारी RSN Singh
डीएनपी इंडिया के पत्रकार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं इतना ही कह सकता हूं कि एक्सडिशन पहले नहीं हो सका। इसके मुख्य दो कारण है। एक पहला कारण है कि राजनीतिक इच्छाशक्ति क्योंकि जो पहले के सरकारें थी वो इस 26/11 में लिप्त थी। एक तरह से उस षड्यंत्र का हिस्सा थी। तो इसलिए वो राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी। और दूसरी बात यह थी कि अमेरिका का जो डिस्पेंसेशन था जो वहां का रूलिंग स्ट्रक्चर था उस समय आपको मालूम है कि जॉर्ज सोरसन गैंग था, तो उसके कारण भी Tahawwur Rana को यहां लाना एक मुश्किल काम था। इस सरकार को आप इस बात की क्रेडिट दे सकते हैं कि वो कंसिस्टेंट रहे”।
26/11 हमला एक सोची समझी साजिश थी – RSN Singh
वह आगे कहते है कि “आप इतिहास में देखेंगे कि तब तक कोई आक्रमणकारी सफल नहीं हो सका है जब तक उसके आपके देश के या किसी देश के अंदर के लोग ने उसको न्योता ना दिया हो। उसको फैसिलिटेट ना किया हो। उसको मदद ना पहुंचाई हो, तो उसी तरीके से यहां जो अंदर की व्यवस्था थी उस अंदर की व्यवस्था में एक विदेशी महिला थी।
इसने जिहादियों से कहा कि आप कुछ ऐसा करो कि एक परमानेंट तरीके से एक एंडोरिंग तरीके से यहां पर जो हमारे दुश्मन है, जो हमारे सबसे बड़ी बाधा है वो है हिंदू कंसोलिडेशन वो हिंदू कंसोलिडेशन के लिए कुछ ऐसा उपाय किया जाए कि कभी आगे संभव ही ना हो तो उसके लिए आरएसएस को बैन करना था, आरएसएस को बैन करने का मतलब है कि बीजेपी अपने आप सिमट जाती। तो इसलिए उन्होंने ये किया। उनका ये था कि हमला कुछ दे और चलेगा और उसके बाद ये अपने आप ही मार दिए जांएगे। इन सभी को हम हिंदु टेरिरिस्ट को बना देंगे”।
Tahawwur Rana पर पूर्व सरकार पर भी साधा निशाना
RSN Singh ने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “इसको मैं यूं कहूं कि उस समय आप जियोपॉलिटिकल जो सिचुएशन था उस पर थोड़ा गौर कीजिए। अमेरिकनंस थे अफगानिस्तान में उस समय कारवाई कर रहे थे और पाकिस्तान उस फ्रंट पे भी बहुत हद तक मतलब उसका फोकस था और यहां पर एक फ्रंट खोला गया दूसरा क्या कोई ऐसे ही यूं ही कोई फ्रंट खोल देता है जब तक उसको अश्योरेंस ना मिला हो कि आप ऐसा काम करिए,
आप इस तरह का हमला कीजिए हम थोड़ा सा हूं हां करेंगे लेकिन हम कारवाई कुछ नहीं करेंगे वरना कौन इतना बड़ा रिस्क लेता है साहब तो विदेशी महिला ने आश्वासन दिया सरदार जी ने आश्वासन दिया और इन्होंने एक षड्यंत्र के तहत यहां के जो निर्णय लेने वाले जो मुख्य लोग थे यानी कि जिसको इंडिया का वॉर रूम आप कह सकते हैं”। हालांकि Tahawwur Rana अब भारत आ चुका है, और माना जा रहा है कि मुंबई पर कई बड़े खुलासे हो सकते है।