Uttarkashi Viral Video: पिछले कुछ समय से लोगों के सिर पर Instagram Reel का खुमार कुछ इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि, वह वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान की भी बाजी लगा देते हैं। इस तरह की तमाम घटनाएं सामने आती रहती हैं। ये घटनाएं लोगों को चेतावनी देती है, लेकिन वो फिर भी नहीं मानते हैं। एक ऐसा ही ताजा मामला उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से आया है। यहां पर एक लड़की गंगा किनारे खड़े होकर रील बना रही थी, तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वह पानी में बह गई। इस घटना को देखने के बाद एक यूजर ने सरकार से रील के बैन की मांग कर दी है।
Instagram Reel के चक्कर में पानी में डूबी लड़की
इस दिल दहला देने वाली Uttarkashi Viral Video को भारत समाचार | Bharat Samachar नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में जानाकारी देते हुए लिखा है कि, “उत्तरकाशी : मणिकर्णिका घाट पर गंगा नदी में डूबी युवती। रील बनाने के चक्कर में युवती की डूबकर मौत। गंगा घाट किनारे रील बनाते समय युवती का पैर फिसला। हादसे में युवती की जान गई।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बच्ची पानी में खड़े होकर वीडियो रिकॉर्ड करवा रही होती है। तभी अचानक से उसका पैर फिसलता है, जिसकी वजह से वह पानी में बह जाती है। इस दौरान सिर्फ एक आवाजा आती है और वो है मम्मी-मम्मी। ये वीडियो उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट में घटि हैं। जिस बच्ची के साथ ये हादसा हुआ है वो नेपाल की रहने वाली है। खबरों की मानें तो लड़की की जान चली गई है।
Uttarkashi Viral Video देख यूजर ने की रील के बैन की मांग
इस वीडियो को एक्स पर 16 अप्रैल यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर थोड़ी ही देर में 36000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक लिखता है, “फिर भी रील बनाने वालों में कोई कमी नहीं आने वाली। लोग है अधिकाधिक तादाद में जो ऐसे खतरनाक जगहों में ऐसी हरकत कर बड़ी घटनाओं के शिकार होते रहेंगे?” दूसरा लिखता है, “Reels पे सरकार को बैन लगा देना चाहिए खास कर सार्वजनिक जगहों पर।” तीसरा लिखता है, “रील वालों के साथ ऐसा होना अच्छा लगता है।”