Home ख़ास खबरें Uttarakhand Budget 2025: धामी सरकार ने पेश किया 1 लाख 1 हजार...

Uttarakhand Budget 2025: धामी सरकार ने पेश किया 1 लाख 1 हजार 175 करोड़ का बजट, GYAN के जरिए इनका रखा खास ख्याल, जानकर गर्व से फूल जाएगा हर उत्तराखंडी का सीना

Uttarakhand Budget 2025: देहरादून में विधानसभा में वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1,01,175.33 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट का मुख्य फोकस राज्य की आर्थिक दिशा और उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने पर है।

0
Uttarakhand Budget 2025
Uttarakhand Budget 2025

Uttarakhand Budget 2025: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने गुरुवार को अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया। देहरादून में विधानसभा में वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1,01,175.33 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट का मुख्य फोकस राज्य की आर्थिक दिशा और उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने पर है। Uttarakhand Budget 2025 पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बजट हमारे संकल्पों को पूरा करने का पूरा विजन प्रस्तुत करता है और यह अर्थव्यवस्था, वित्त और भविष्य की योजनाओं को लेकर हमारी सरकार का रोडमैप भी प्रस्तुत करता है।

बजट ‘GYAN’ पर रहा आधारित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि इस बजट में सरकार ने उद्यम निधि की स्थापना की है। इसमें रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना, प्रवासी Uttarakhand परिषद का गठन, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, होमगार्ड कल्याण कोष का गठन, पुलिस कर्मियों के प्रोत्साहन के लिए रिवॉल्विंग फंड की स्थापना जैसी कई नई पहल शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के Budget में उत्तराखंड की वर्तमान सरकार ने गरीब, युवा, किसान और महिला इन चार क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया है। आपको बता दें कि यह ‘GYAN‘ मॉडल पर आधारित बजट है। जिसमें गरीब, युवा, अन्नदाता, महिलाओं पर आधारित बताया गया है।

धामी सरकार ने पेश किया करोड़ों का बजट

मालूम हो कि एक तरफ उत्तराखंड की Pushkar Singh Dhami सरकार की ओर से सदन में बजट पेश किया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर कई संगठन अपनी-अपनी मांगों को लेकर विधानसभा पहुंचने की होड़ में दिखे। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 1 हजार 175 करोड़ का बजट पेश किया। विभागवार Budget का ब्यौरा देखें तो सबसे ज्यादा बजट शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग को दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इन्हें इस बजट में 6,417 करोड़ 48 लाख 6 हजार रुपए दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: क्या Donald Trump टेस्ला को भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की अनुमति नहीं देंगे? जानें Make In India पर इसका क्या हो सकता है असर

Exit mobile version