Face Tanning: गर्मियों के मौसम में तेज धूप के कारण लोगों के चेहरे और शरीर पर कालापन आ जाता है। जिसे टैनिंग कहा जाता है। अगर आप भी Face Tanning जैसी समस्या से जूझ रहे और सैलून जाकर भी इस कालेपन से छुटकारा नहीं पा रहे हैं तो इस सस्ती मगर अच्छी चीज को एक बार अप्लाई करें। इससे धूप के कारण काली पड़ी बॉडी और काला पड़ा चेहरा चमक उठेगा। इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस घर पर ही एक Face Pack बनाना है।
Face Tanning हटाने का मिल गया सस्ता जुगाड़
इस सस्ते और टिकाऊ उपाय को Instagram Reel पर काफी देखा जा रहा है। इस वीडियो को ourrecipeisyours19 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।
Watch Video
जिसमें एक व्यक्ति दावा कर रहा है कि, अगर कॉफी और चकूंदर के जूस को मिक्स करके चेहरे और बॉडी के तमाम हिस्से पर इसका स्क्रब किया जाए तो कालेपन से राहत पायी जा सकती है। इसके साथ ही व्यक्ति के द्वारा एक Face Tanning पैक बनाने का तरीका भी बताया है। जिसमें जिसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच चकुंदर का रस और आटा, बेसन डालकर अच्छे से मिक्स करके एक पैक बनाना है और चेहरे गर्दन और शरीर के तमाम उन हिस्सों पर लगाना है जो कि, काले पड़ चुके हैं। 15 मिनट बाद इसे धो देना है। व्यक्ति का दावा है कि, इससे कुछ ही समय में कालापन दूर हो जाएगा और स्किन चमक उठेगी। इस वीडियो की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं।
यूजर्स से जानें Face Pack काम करता है या नहीं
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है। इस पर 6 लाख 87 हजार से ज्यादा शेयर हैं वहीं, 4 लाख 19 हजार से ज्यादा लाइक्स है। यूजर्स इस Face Tanning पैक पर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। अक यूजर लिखता है , “अच्छा है मैंने यूज किया है”। दूसरा लिखता है, “बात तो सही है काम तो करता है”। तीसरा लिखता है, “सच्ची ये बहुत अच्छा काम करता है”। इस वीडियो पर तमाम यूजर्स के कमेंट हैं जिन्होंने इसका इस्तेमाल किया है। वो सभी इस पैक की तारीफ कर रहे हैं।