Monday, May 19, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलगंदे से गंदे Face Tanning को हटाने का अचूक नुस्खा, जरूर आजमाए

गंदे से गंदे Face Tanning को हटाने का अचूक नुस्खा, जरूर आजमाए

Date:

Related stories

ये Face Pack इस्तेमाल करने से 50 की उम्र में दिखेगा 20 जैसा निखार! घर पर झटपट करें तैयार

Face Pack: अपनी स्कीन का ध्यान रखने के लिए आप आज ही घर पर बनाएं एक स्पेशल तरीके का फेस पैक जिसके इस्तेमाल से स्कीन दिखेगी ओर भी ग्लो ।

Mint Face Pack: गर्मियों में चाहिए एक्ट्रेस जैसे निखार तो फेस पर लगाएं पुदीने का फेस पैक, त्वचा रहेगी कूल और फ्रेश

अगर आप भी गर्मियों के मौसम में स्किन से रिलेटेड समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा स्किन केयर रूटीन लेकर आए हैं जिसके इस्तेमाल से आपका चेहरा‌ बॉलीवुड की कई मशहूर अभिनेत्रियों जैसा खूबसूरत हो जाएगा।

Face Tanning: गर्मियों के मौसम में तेज धूप के कारण लोगों के चेहरे और शरीर पर कालापन आ जाता है। जिसे टैनिंग कहा जाता है। अगर आप भी Face Tanning जैसी समस्या से जूझ रहे और सैलून जाकर भी इस कालेपन से छुटकारा नहीं पा रहे हैं तो इस सस्ती मगर अच्छी चीज को एक बार अप्लाई करें। इससे धूप के कारण काली पड़ी बॉडी और काला पड़ा चेहरा चमक उठेगा। इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस घर पर ही एक Face Pack बनाना है।

Face Tanning हटाने का मिल गया सस्ता जुगाड़

इस सस्ते और टिकाऊ उपाय को Instagram Reel पर काफी देखा जा रहा है। इस वीडियो को ourrecipeisyours19 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

जिसमें एक व्यक्ति दावा कर रहा है कि, अगर कॉफी और चकूंदर के जूस को मिक्स करके चेहरे और बॉडी के तमाम हिस्से पर इसका स्क्रब किया जाए तो कालेपन से राहत पायी जा सकती है। इसके साथ ही व्यक्ति के द्वारा एक Face Tanning पैक बनाने का तरीका भी बताया है। जिसमें जिसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच चकुंदर का रस और आटा, बेसन डालकर अच्छे से मिक्स करके एक पैक बनाना है और चेहरे गर्दन और शरीर के तमाम उन हिस्सों पर लगाना है जो कि, काले पड़ चुके हैं। 15 मिनट बाद इसे धो देना है। व्यक्ति का दावा है कि, इससे कुछ ही समय में कालापन दूर हो जाएगा और स्किन चमक उठेगी। इस वीडियो की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं।

यूजर्स से जानें Face Pack काम करता है या नहीं

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है। इस पर 6 लाख 87 हजार से ज्यादा शेयर हैं वहीं, 4 लाख 19 हजार से ज्यादा लाइक्स है। यूजर्स इस Face Tanning पैक पर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। अक यूजर लिखता है , “अच्छा है मैंने यूज किया है”। दूसरा लिखता है, “बात तो सही है काम तो करता है”। तीसरा लिखता है, “सच्ची ये बहुत अच्छा काम करता है”। इस वीडियो पर तमाम यूजर्स के कमेंट हैं जिन्होंने इसका इस्तेमाल किया है। वो सभी इस पैक की तारीफ कर रहे हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories