Alcohol: शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है और अल्कोहल को डब्ल्यूएचओ ने पूर्ण रूप से नुकसानदायक बताया है। इसकी एक बूंद भी शरीर में खतरे से खाली बताया गया है लेकिन इस सबके बीच 2025 में शराब की बिक्री में शॉपिंग गिरावट दर्ज हुई। कहा जा रहा है कि क्या जेन-जी ने वाकई शराब से दूरी बना ली है। आखिर इसके पीछे की वजह क्या हो सकती है इसे लेकर आइए जानते हैं इस वीडियो में क्या कहा गया जो निश्चित तौर पर सोचने वाली बात है। दुनिया भर में अल्कोहल बिक्री में गिरावट दिखी जो कहीं ना कहीं इस बात को लेकर इशारा करती है कि जेन जी ने इससे दूरी बना ली है।
Alcohol पीने से क्या दूर भाग रहे जेन-जी
दरअसल 2025 में दुनिया भर में शराब की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। शराब सबसे ज्यादा प्रभावित हुई जिसमें से अल्कोहल की बिक्री में 2.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक स्तर पर शराब की खपत 1961 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है। यहां तक की स्पिरिट की बिक्री में भी धीमी हो रही है और यह शॉकिंग लगे लेकिन एक समय शराब को मंदी से अप्रभावित माना जाता था लेकिन अब इसकी गति में गिरावट कहीं ना कहीं जेन जी हो सकती है। जहां बताया गया है कि जेन जी लोग मिलेनियल्स की तुलना में 20% कम शराब पी रहे हैं।
क्या हो सकती है अल्कोहल और जेन जी की दूरी की वजह
वहीं इसके पीछे की वजह बताते हुए यह भी कहा गया कि अधिक जागरूकता भी इसकी वजह हो सकती है। स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि किसी भी मात्रा में शराब शरीर के लिए अच्छी नहीं होती है। सामाजिक मेल जोल का स्वरूप भी बदल रहा है पहले लोग मिलते थे शराब पीते थे और अगले दिन हैंगओवर से पीड़ित होते थे। अब ऐसा नहीं है अब लोग स्वास्थ्य का ध्यान ज्यादा रख रहे हैं। कैलोरी कम लेने से लेकर हैंगओवर तक से बचने के लिए वे एक हेल्थी लाइफस्टाइल को फॉलो करते हैं। इसके अलावा कई नॉन एल्कोहलिक ड्रिंक्स बाजार में उपलब्ध है। महंगाई और सोशल मीडिया भी वजह है इसलिए जी जी महंगे कॉकटेल को छोड़ रहे हैं।
क्या जेन जी पूरी तरह से अल्कोहल को छोड़कर एक नए ट्रेंड की शुरुआत करने वाले हैं यह तो आने वाले समय में पता चलेगा लेकिन अल्कोहल मार्केट में तेजी से गिरावट कहीं ना कहीं यह दिखाता है कि न्यू जनरेशन ने शराब से दूरी बना ली है।





