Alcohol During Pregnancy: बच्चा प्लान करते हुए वैसे तो कई बातों का ध्यान रखने के लिए डॉक्टर बोलते हैं, लेकिन इस बीच सबसे महत्वपूर्ण सवाल बार-बार पूछा जाता है और वो है प्रेग्नेंसी से पहले शराब पीना चाहिए या फिर नहीं। अगर आप भी अपनी फैमिली बढ़ाने की सोच रहे हैं तो डॉक्टर्स की राय जरुर जान लें। क्योंकि ये एल्कोहल सीधे आपके होने वाले बच्चे पर किस तरह से प्रभाव डालता है, इसके बारे में पता होना बेहद जरुरी है। Alcohol During Pregnancy पर Dr. Manisha Kulkarni ने खुलकर राय रखी है और बताया है कि, प्रेग्नेंसी प्लान करने वाले माता-पिता को एल्कोहल लेना चाहिए या फिर नहीं।
Alcohol During Pregnancy सही या गलता?
गर्भधारण करने से पहले एल्कोहल का सेवन माता-पिता को करना चाहिए या नहीं इस पर Dr. Manisha Kulkarni ने Racemous Polyclinics नाम के यूट्यूब चैनल पर वीडियो जारी करके बताया है।
इसमें वह बता रही हैं कि, अगर इस दौरान आदमी या फिर औरत एल्कोहल का यूज करते हैं तो उनके बच्चे मानसिक रुप से कमजोर हो सकते हैं। इस स्थिति में लो आइक्यू लेवल वाले बच्चे भी पैदा हो सकते हैं। भविष्य में बच्चे के व्यवहार में अनेक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इतना ही नहीं ऐसे माता-पिता के बच्चा का ठीक से दिमाग डेवलेप नहीं हो पाता है।डॉक्टर मनीषा कुलकर्णी एक महिला डॉक्टर हैं, इन्हें 10 साल का अनुभव है। अगर आपके अंदर भी प्रेग्नेंसी से पहले एल्कोहल को लेकर सवाल उठता है तो हमें उम्मीद है कि, आपको जवाब मिल गया होगा।
गर्भावस्था के दौरान एल्कोहल लेना बच्चे के विकास को कर सकता है बाधित
वहीं, अमेरिका की जानी-मानी वेबसाइट CDC ने अपने लेख में इस सवाल का जवाब बहुत ही खुलकर दिया है। जिसमें बताया गया है कि, गर्भावस्था के दौरान अगर एल्कोहल लिया जाए तो गर्भपात की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही बच्चा मरा हुआ भी पैदा हो सकता है। इसमें बताया गया है कि, गर्भावस्था के पहले 3 महीनों में अगर लगातार शराब का सेवन किया जा रहा है तो पेट में पल रहे बच्चे के विकास में बाधा आ सकती है। इसी लिए डॉक्टर्स इस दौरान एल्कोहल से दूर रहने की सलाह देते हैं।