सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमलाइफ़स्टाइलदिल से लेकर Reproductive हेल्थ के लिए जादू की छड़ी है Ashwagandha...

दिल से लेकर Reproductive हेल्थ के लिए जादू की छड़ी है Ashwagandha का सेवन, इन लोगों को कोसों दूर रहने में भलाई

Date:

Related stories

Ashwagandha: अश्वगंधा के फायदे तो आपने सुने होंगे लेकिन क्या कभी इसे आजमाने की कोशिश की है। अगर नहीं तो इनके फायदे को जानकर शायद आपकी बोलती बंद हो जाएगी क्योंकि Ashwagandha आपके शरीर के लिए किसी जादू से काम नहीं है और यह आपके लिए काफी फायदेमंद है। Heart से लेकर रिप्रोडक्टिव हेल्थ तक के लिए यह आपको काफी फायदे देते हैं लेकिन इसके अलावा कुछ लोगों को इससे बचने में भलाई होती है। ऐसे में डॉक्टर्स को सलाह के बिना इसके सेवन से जहां तक हो सके बचकर रहे। आइए जानते हैं अश्वगंधा के सेवन करने से पहले क्या आपके लिए है ये फायदेमंद।

हार्ट हेल्थ के लिए Ashwagandha के फायदे

अश्वगंधा के फायदे की बात करें तो यह हार्ट हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है। दरअसल इसकी वजह से आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल कम हो सकता है और यह आपके हार्ट के लिए रामबाण बन सकता है। यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है हालांकि इसके सेवन से पहले आप चाहे तो डाक्टरी सलाह जरूर ले।

Ashwagandha Benefits में हारमोंस को करें इंप्रूव

हारमोंस को इंप्रूव करने के लिए अश्वगंधा का सेवन करें। थाइरॉएड हार्मोस को कंट्रोल कर यह आपके हार्मोन हेल्थ के लिए फायदेमंद है। इसके अलावा Reproductive हेल्थ के लिए भी यह असरदार हो सकता है। महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए यह फायदेमंद है और प्रजनन क्षमता में सुधार हो सकता है।

स्ट्रेस को करें कम

अश्वगंधा के नियमित सेवन से स्ट्रेस को कम कर सकते हैं और आपकी नींद की स्थिति में भी सुधार हो सकती है। दरअसल Ashwagandhaमें मौजूद तत्व आपके स्ट्रेस हार्मोन को कम करता है। इसकी वजह से आपको एंजायटी की परेशानी भी कम हो सकती है और आपकी स्लीप क्वालिटी इंप्रूव हो सकती है।

Brain Function के लिए भी अश्वगंधा है जादू की छड़ी

Ashwagandha में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स नर्व सेल्स को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ इसे डैमेज होने से भी बचाता है। यह आपकी मेमोरी को इंप्रूव करने के साथ-साथ फोकस के लिए भी फायदेमंद है।

Immunity को बूस्ट करता है अश्वगंधा

अश्वगंधा व्हाइट ब्लड सेल्स को बढ़ाता है जिसकी वजह से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से आपको बीमारियों का खौफ कम होता है।

किन्हें अश्वगंधा के सेवन से बचने की जरूरत

Ashwagandha का सेवन करने से पहले वैसे डॉक्टरी सलाद जरूर ले। आयुर्वेदिक डॉक्टर आपकी मदद कर सकते हैं लेकिन गर्भवती महिलाओं को अश्वगंधा से दूर रहने की सलाह दी जाती है। कहा जाता है कि यह आपके साथ-साथ आपके बच्चे के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है। इसके अलावा पेट में अल्सर, एसिडिटी, पित्त रोग या फिर ऑटोइम्यून बीमारी हो तो इसका सेवन न करें।

यह आर्टिकल /वेब स्टोरी केवल सामान्य जानकारी और जागरूकता के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है। इसमें दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, सुझाव या उपाय किसी पेशेवर डॉक्टर या विशेषज्ञ का नहीं हैं। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या, दवा या इलाज शुरू करने से पहले योग्य चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। DNP India Hindi इसमें दी गई जानकारी के उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories