Monday, May 19, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलBald Patches को छुपाने की नहीं पड़ेगी जरूरत! एक्सपर्ट से जानें कैसे...

Bald Patches को छुपाने की नहीं पड़ेगी जरूरत! एक्सपर्ट से जानें कैसे मुलेठी पाउडर बचा सकती है आपकी लाज

Date:

Related stories

Bald Patches: आजकल की स्ट्रेस भरी लाइफस्टाइल और भागदौड़ की वजह से टेंशन रहना आम बात हो गई है। युवाओं में वो स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां देखने को मिल रही जो आमतौर पर 50 की उम्र के बाद देखने को मिलती थी। खासतौर पर युवाओं में झड़ते बाल या बाल्ड पेचेज बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है। अगर इस समस्या को समय रहते न ठीक किया जाए जो गंजेपन की शिकार होना पड़ सकता है। बता दें, गंजापन बहुत तेजी से बढ़ता है और ये बहुत से लोगों के लिए शर्मिंदगी का कारण भी बन जाता है। आज हम आपको बाल्ड पैचेज और बालों के नियमित रूप से झड़ना रोकने का एक शानदार और रामबाण उपाय बता रहे है जो काफी असरदार साबित होने वाला है और Mulethi powder एक्सपर्ट अप्रूव है।

Bald Patches के लिए रामबाण है यह खास चीज

प्रीति प्रेरणा बाल त्वचा और स्वास्थ्य से संबंधित 100% प्राकृतिक, प्रामाणिक और तार्किक उपचार देती हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए उपाय बताया है। आपने मुलेठी के बारे में जरूर सुना होगा जो गले की समस्या को दूर करने के लिए जानी जाती है। कहा जाता है मुलेठी से गले की खराश दूर होती है और आवाज की कर्कशा दूर होती है। लेकिन आप शायद न जानते हो कि मुलेठी का प्रयोग बालों का झड़ना यानी बाल्ड पैचेज भी रोकता है। अब इसका उपयोग कैसे करना है वो जान लेते है। सबसे पहले आपको एक बड़ा चम्मच Mulethi powder लेना है जो को किसी भी पंसारी की दुकान पर आसानी से मिल जाएगा। इस खास मिश्रण के हफ्ते में 2 से 3 दिन प्रयोग से आपको बेहतर नतीजे मिलेंगे और बालों में होने वाली कई समस्याएं काफी हद तक दूर हो जाएंगी।

Bald Patches से इस तरह बचाएगा आपको मुलेठी पाऊडर

Mulethi को आधा लीटर पानी में अच्छे से घोल लें। इसके बाद इस मिश्रण को अच्छे से उबाल लेना है जब तक ये आधा न हो जाए । अब इसे ठंडा होने दें और इसके बाद एक स्प्रे बोतल में भर लें और जहां जहां आपके बाल झड़ रहे है वहां पर आपको इस मिश्रण का स्प्रे करना है और हल्के हाथों से मसाज देना है। अगर स्प्रे बोतल नहीं है तो आप इसे कॉटन की सहायता से भी इस्तेमाल कर सकते है। इस आप अपने पूरे सिर भी पर इस्तेमाल कर सकते है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories