Home लाइफ़स्टाइल Blood Sugar कंट्रोल करने के लिए एक्सपर्ट अप्रूव है ये 5 सुपरफूड्स!...

Blood Sugar कंट्रोल करने के लिए एक्सपर्ट अप्रूव है ये 5 सुपरफूड्स! Weight Loss में भी है इसके फायदे

Blood Sugar: ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए आप इन 5 सुपरफूड को अपनी डाइट में जगह दे सकते हैं जो निश्चित तौर पर आपके लिए असरदार साबित हो सकता है। आईए जानते हैं एक्सपर्ट अप्रूव सुपरफूड कौन-कौन से हैं।

0
Blood Sugar
Photo Credit- Google Blood Sugar

Blood Sugar: ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए अपने खान-पान का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में ये 5 Superfood आप डाइट में शामिल करें जो एक्सपर्ट अप्रूव है। इससे आपको जबरदस्त फायदे होंगे। ना सिर्फ Blood Sugar कंट्रोल होगा जबकि इनके सेवन से दो आप वेट लॉस भी कर सकते हैं। ऐसे में डाइट में इसे जरूर शामिल करें। ParimalaJaggesh यूट्यूब चैनल से एक्सपर्ट द्वारा शेयर किए गए इन 5 सुपरफूड के गजब फायदे हैं। इनमें पोषक तत्व की भी कमी नहीं है। आइए जानते हैं कौन-कौन है उस लिस्ट में जो आपके लिए जरूरी है।

भिंडी को करें ब्लड शुगर मरीज डाइट में शामिल

Credit- @ParimalaJaggesh

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भिंडी में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है और यह शुगर के अब्जॉर्प्शन को स्लो करने में भी फायदेमंद है। कार्ब की मात्रा कम होने की वजह से यह वेट लॉस के लिए भी परफेक्ट है तो ऐसे में शुगर के पेशेंट इसे डाइट में जरूर शामिल करें।

फ्लेक्स सीड्स के भी होते हैं Blood Sugar कंट्रोल करने में फायदे

ओमेगा 3 से भरपूर फ्लेक्स सीड्स इन्फ्लेमेशन को कम करने में फायदेमंद है और यह सुपरफूड कहीं ना कहीं आपके ब्लड शुगर को काम कर सकता है। ऐसे में इसे जरूर डाइट में जगह दे। यह इन्सुलिन सेंसटिविटी को बढ़ाने में भी असरदार है।

मेथी के फायदे क्या आप जानते हैं

Blood Sugar को कंट्रोल करना है तो आपको बता दे कि मेथी के गजब फायदे हैं जिसे आप डाइट में जगह दे सकते है। यह सुपरफूड आपके इंसुलिन को बूस्ट करने के साथ-साथ शुगर स्पाइक को कम करने में भी असरदार है। इसके अलावा यह आपके क्रेविंग को कम करता है जो वेट लॉस में मददगार साबित हो सकता है।

ब्लड शुगर में फायदेमंद है Superfood दालचीनी

अगर आप Blood Sugar के लिए किसी सुपरफूड की तलाश में है तो दालचीनी को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं जो फैट बर्न में असरदार है। यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है। इसके साथ ही नेचुरल ब्लड शुगर स्टेबलाइजर के तौर पर भी यह कारगर है।

Blood Sugar में अखरोट भी है Superfood

ब्लड शुगर में अखरोट भी आपके लिए सुपरफूड साबित हो सकता है तो ऐसे में इसे अपनी डाइट में जगह दें। इसमें हेल्दी फैट्स होते हैं जो हार्ट और शूगर को कंट्रोल करने में असरदार है। इसके अलावा प्रोटीन होने की वजह से यह आपको हेल्दी रखता है।

Exit mobile version