Cancer: यह सच है कि आप अपनी लाइफस्टाइल में कुछ चीज ऐसी करते हैं जो आपके लिए मुसीबत की वजह बनती है। ऐसे में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को भी आप खुद बुलावा दे सकते हैं अगर आप रसोई में बर्तन को साफ करने के लिए इस एक चीज का इस्तेमाल करते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं स्पंज की जो दिखने में तो भले ही मामूली लगते हैं। शायद इसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा कि यह आपके लिए जान का खतरा है लेकिन कैंसर के सबसे बड़े डॉक्टर तरंग कृष्ण ने इस बारे में लोगों को जो जानकारी दी वह शॉकिंग है।
कैंसर को कैसे बुलावा देता है रसोई स्पंज
तरंग कृष्ण के मुताबिक अगर आप बर्तन साफ करने के लिए स्पंज का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस बात पर गांठ बांध ले की हर हफ्ते दो हफ्ते में इसे बदलें क्योंकि इसमें जो गीलापन होता है यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। डॉ तरंग कृष्ण इस वीडियो में कहते हैं यह सबसे बड़ी गंदगी है। स्पंज सब कुछ साफ करता है। प्लेट से लेकर स्लेब और ग्लास तक। स्टडी ऐसी भी कहती है किचन स्पंज में टॉयलेट सीट से 200 गुना ज्यादा बैक्टीरिया छुपा होता है। गीले एनवायरमेंट में यह Staph बैक्टीरिया फैला देता हैं और यह वही जर्म्स है जो बर्तन में जाते हैं। पैथोजन्स गट इन्फेक्शन की वजह बनती है और लिवर इन्फ्लेमेशन की भी वजह बनती है जो लॉन्ग टर्म में कैंसर जैसी भयानक बीमारी भी बन सकती है
क्या कर सकते हैं Cancer से बचाव के लिए आप
कैंसर के एक्सपर्ट यह भी कहते हैं कि अगर आप स्पंज का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हर 7 दिन या 15 दिन पर इसे बदले। हर रात गर्म पानी या विनेगर में डालकर रखें या फिर आप री युजेबल सिलिकॉन स्क्रबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अपना ख्याल रखिए। साफ सफाई वहीं से शुरू होता है जहां सबसे ज्यादा गंदा छुपा होता है। ऐसे में आप भी कैंसर से बचने के लिए इस एक चीज से दूरी बना सकते हैं।





