Chhath Puja 2025: छठ के मौके पर अक्सर बिहार हो या यूपी लोकगीत की गूंज सुनाई देती है। यह कानों को कुछ इस कदर अच्छी लगती है कि आप अपने घर से दूर भी रहे फिर भी आपको घर की याद आ जाती है। छठ पूजा 2025 के मौके पर शारदा सिन्हा से लेकर पवन सिंह के ये गाने खूब सुनाई देते हैं और यह निश्चित तौर पर फेस्टिव वाइब देने के लिए बेस्ट है। अगर आप भी घर से मिलो दूर रहकर छठ पूजा को मिस करने वाले हैं तो इन गानों को सुनकर आप अपने बचपन के दिनों को तरोताजा कर सकते हैं।
छठ पूजा 2025 पर केलवा के पात पर का क्रेज
शारदा सिन्हा भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन आज भी उनकी आवाज छठ पूजा के मौके पर हर घाट पर गूंजती है। ऐसे में केलवा के पात पर गाने को काफी पसंद किया जाता है। इस गाने की अपनी ही एक पापुलैरिटी है और यह सच है कि इस गाने को सुनने के साथ ही आपको अपने घर की छठ पूजा याद आ जाएगी। गाने को 4.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
हे छठी मैया को सुन सकते हैं आप
हे छठ मैया गाने को भी छठ पूजा के दौरान खूब सुना जाता है। इस गाने का एक अपना ही खुमार है और यही वजह है कि टी-सीरीज भक्ति सागर से जारी किए गए इस वीडियो को शारदा सिन्हा के फैंस आज भी सुनते हैं। यह दशकों तक याद रखा जाएगा। इस गाने को 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
पवन सिंह का यह गाना भी है बेहद शानदार
छठ पूजा 2025 के मौके पर आप पवन सिंह सोनू निगम के गाने जय छठी मैया को भी सुन सकते हैं जो वाकई भोजपुरी लवर को खूब पसंद आने वाला है। अगर आप भी पावर स्टार के बहुत बड़े फैन है तो आप इस गाने को सुन सकते हैं जिसे लेकर फैंस के बीच एक अलग ही दीवानगी है। यूट्यूब चैनल से जारी इस वीडियो को 66 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
खेसारी लाल यादव का गाना छठ घाटे चली भी है काफी ट्रेंड में
खेसारी लाल यादव की आवाज में छठ पूजा 2025 पर आप ‘छठ घाटे चली’ गाने को सुन सकते हैं जिसमें अंतरा सिंह प्रियंका ने उनका साथ दिया है। यह गाना आदि शक्ति फिल्म यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है जिसे 146 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
शारदा सिन्हा का उठी सूरज भइले बिहान भी है खास
छठ पूजा 2025 के मौके पर शारदा सिन्हा की आवाज का अपना ही एक महत्व है और ऐसे में उनका गाना उठी सूरज भइले बिहान को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है।यही वजह है कि टी-सीरीज भक्ति सागर से जारी इस गाने को भी 26 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।